Relationship Tips: शादी की तारीख नजदीक आते ही आ रहे सेकंड थॉट्स... तो फॉलो कीजिए ये सिंपल टिप्स, कम होगा डर
हर कपल अपने रिश्ते को शादी तक ले जाना चाहता है, लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि कभी पेरेंट्स नहीं मानते और कभी लोग खुद ही सेकंड थॉट्स (Having Second Thoughts About Marriage) में आ जाते हैं।;
Relationship Tips: दोस्ती को प्यार में और प्यार को शादी में बदलते देर नहीं लगती है। हर कपल अपने रिश्ते को शादी तक ले जाना चाहता है, लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि कभी पेरेंट्स नहीं मानते और कभी लोग खुद ही सेकंड थॉट्स (Second Thoughts About Marraige) में आ जाते हैं। लेकिन जिनका रिलेशनशिप शादी तक पहुंच जाता है, उनको भी अलग-अलग समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आती है, कई जोड़े आपस में लड़ने लगते हैं और इसका कारण डर होता है। क्या इस डर से डरकर शादी से पीछे हटने का फैसला गलत नहीं है?
जल्दबाजी में न लें शादी का फैसला
शादी का फैसला कभी भी जल्दबाजी में नहीं लिया जाता, ऐसे में आपको कुछ बातों को समझने की जरूरत है क्योंकि यह डर न सिर्फ शादी की चिंता का हिस्सा हो सकता है बल्कि इसके पीछे कुछ गलतफहमियां भी हो सकती हैं। तो आइये जानते हैं आप इस समस्या से कैसे निपट सकते हैं। अगर आपके पार्टनर को बार-बार गुस्सा आ रहा है तो आपको पहले उसकी बात शान्ति से सुननी चाहिए। ऐसा करने से उनका गुस्सा थोड़ा कम हो सकता है। उन्हें पूरा सुनने के बाद ही कुछ रिएक्शन या जवाब देना चाहिए।
पार्टनर को प्यार से समझाएं
आपके पार्टनर को इस बात को लेकर कुछ शंका हो सकती है कि आपका रिश्ता ठीक से चल पाएगा या नहीं? ऐसे में आपको अपने पार्टनर को यकीन दिलाना है कि आप दोनों शादी में खुश रहेंगे और एक दूसरे का साथ देंगे। अपने पार्टनर को प्यारभरे वॉइसमेल या कॉल पर बात करके आप उनका ध्यान भटका सकते हैं। बात करने से इस समस्या का समाधान जरूर होगा। आप अपने पार्टनर से यह भी पूछ सकते हैं कि उन्हें किस बात का डर है। ऐसे में अपने पार्टनर से खुलकर बात करें क्योंकि इससे आपको पता चल जाएगा कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है कि वे क्यों डर रहे हैं।
कम्युनिकेशन बहुत जरुरी
एक दूसरे से बात करना कम्यूनिकेट करना सबसे अच्छा ऑप्शन होता है, आप अपने पार्टनर को समझाएं कि शादी के बारे में उनके मन में नेगेटिव थिंकिंग आना कुछ गलत नहीं है, डर सभी को लगता है लेकिन उन्हें इस डर को काबू में करना होगा। आप उन्हें याद दिलाएं कि आप साथ में कितने खुश हैं और एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं। इसके साथ ही ऐसा कहा जाता है कि जो शादीशुदा हैं, वे ही शादी के अनुभव के बारे में ज्यादा बता सकते हैं, ऐसे में आप अपने पार्टनर के बारे में परिवार के किसी समझदार सदस्य, किसी करीबी दोस्त से बात कर सकते हैं। किसी से बात करने से पार्टनर का भ्रम दूर हो सकता है।