Festive Season में दिखना चाहती हैं सबसे ज्यादा खूबसूरत तो Makeup करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
जब मौका हो फेस्टिव सीजन (Festive Season) का तो आपका मेकअप (Makeup) भी स्पेशन होना चाहिए। अगर आप पूरी तरह फेस्टिव रेडी होना चाहती हैं, तो परेशान ना हों। यहां फेस, आइज और लिप्स मेकअप को लेकर कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं।;
Festive Season Makeup Tips : नवरात्र (Navratri) के साथ ही शुरू होने वाले फेस्टिव सीजन (Festive Season) की तैयारी आपने भी शुरू कर दी होगी। इसके लिए डिजाइनर आउटफिट्स (Designer Outfits ) और एसेसरीज को लेकर जरूर कॉन्शस होंगी। लेकिन आपका रूप चमकता हुआ तभी नजर आएगा, जब आप फेस्टिवल (Festivals) के हिसाब से आप मेकअप (Makeup) भी करेंगी। मेकअप से फेस के हर पार्ट को उभारने के लिए सही तरह से मेकअप स्टेप्स को फॉलो करना होगा। यहां आपको कॉस्मेटोलॉजिस्ट शहनाज हुसैन के कुछ टिप्स दिए जा रहे है। जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं।
1- फेस मेकअप (Face Makeup)
मेकअप तभी उभरकर आता है, जब मेकअप का बेस अच्छी तरह तैयार किया जाता है। बदलते हुए मौसम को देखते हुए जरूरी है कि मेकअप की शुरुआत करने से पहले मॉयश्चराइजर लगाएं। इसके बाद फेस का बेस तैयार करें। इसके लिए फाउंडेशन और कंसीलर का यूज करें। अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा डार्क स्पॉट्स हैं, तो इस ओर ज्यादा ध्यान दिए जाने की जरूरत है। सबसे पहले डार्क स्पॉट को कवर करने के लिए कंसीलर लगाएं। इसे अच्छी तरह ब्लेंडर से ब्लेंड कर लें। अब स्किन से मैचिंग फॉउंडेशन की कोट फेस पर अप्लाई करें। इसे भी अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। आपका फेस बेस रेडी है।
2- आइज मेकअप (Eyes Makeup)
आइज मेकअप करने से पहले यह जरूर ध्यान रखें कि आप किस ऑकेजन के लिए रेडी हो रही हैं। अगर कोई फेस्टिव फंक्शन दिन में है, तो लाइट कलर का आई मेकअप करें, वहीं अगर नाइट फंक्शन के लिए रेडी होना है, तो डार्क कलर का आई मेकअप ज्यादा जंचता है। अगर आप आइज मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट पसंद करती हैं, तो आइज में आईलाइनर लगाने के बाद उसके पैरेलल गोल्ड, सिल्वर या फिर ब्रॉन्ज कलर्ड आई शैडो की पतली सी लाइन लगा सकती हैं। एंड में लैशेज में ब्लैक मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें। इसके बाद चीक्स को हाईलाइट जरूर करें। इसके लिए ब्लशर का इस्तेमाल करें। इन दिनों शिमर बेस्ड ब्लशर का ट्रेंड है।
3- लिप्स मेकअप (Lips Makeup)
ग्लॉसी लिप्स इस सीजन के लिए परफेक्ट है। कोरल, प्लम, स्ट्रॉबेरी, रेड जैसे लिप्स शेड्स को आप इस सीजन में सेलेक्ट कर सकती हैं। आजकल दो लिपस्टिक के दो शेड्स को मिक्स करके नए शेड क्रिएट किए जा रहे हैं। आप भी ऐसा कर सकती हैं। इसके लिए अपने आउटफिट के कलर का ध्यान रखें
इन्हें भी आजमाएं
-लिपस्टिक और ब्लशर का एक जैसा कलर टोन रखें, इससे मेकअप और निखरता है।
-आई लैशेज को घना दिखाने के लिए मस्कारा की डबल कोट लगाएं।
-अगर आपके पास दाग-धब्बों को छिपाने के लिए कंसीलर नहीं है, तो स्किन टोन से लाइटर शेड फॉउंडेशन यूज करके भी ऐसा किया जा सकता है।
-आईशैडो ना हो तो ब्लशर की मदद से आईशैडो लगाया जा सकता है।