Wedding Season में दिखें खूबसूरत और ट्रेंडिंग, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के बेहतरीन लुक्स को करें रिक्रिएट

Shraddha Kapoor Saree Collection: यहां देखें बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का बेहतरीन साड़ी कलेक्शन।;

Update: 2023-02-17 10:01 GMT

Shraddha Kapoor Saree Collection: लड़कियों के फैशन स्टेटमेंट की हो रही हो, तो साड़ी एवरग्रीन ऑप्शन होता है। फैशन के मामले में साड़ी कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। आप इसे त्‍योहार, शादी, पूजा यहां तक की किसी पार्टी में भी पहन सकती हैं। यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप इसे किस तरह कैरी करना चाहती हैं। अगर आप साड़ी को किसी स्‍पेशल मौके के लिए पहन रही हैं, तो आप इसे एलीगेंटली कैरी कर सकती हैं। वहीं, अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं, तो इसे हॉट और ग्‍लैमरस अंदाज में पहन सकती हैं। ऐसे में अगर आप अपने साड़ी कलेक्शन में कुछ नई, खूबसूरत और ट्रेंडिंग साड़ियां ऐड करने का प्लान बना रही हैं, तो आप बॉलीवुड की बेहतरीन और खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साड़ी कलेक्‍शन से आइडिया ले सकती हैं। आइये देखते हैं श्रद्धा कपूर के स्टाइलिश साड़ी लुक:-


बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्रद्धा कपूर ने इस फोटो में अर्थी ग्रीन कलर की खूबसूरत फ्रिल वाली साड़ी पहनी है, जिसमें वे बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं। बता दें कि आजकल इस तरह की साड़ियां युवाओं के बीच बहुत ही ज्यादा मशहूर है। साथ ही, लड़कियां इस साड़ी के साथ कई अलग-अलग तरह के एक्‍सपेरिमेंट करना भी बहुत पसंद कर रही हैं। मांग टीका, कान में रिंग, हेवी नेक पीस और हाथ में भारी ट्रेडिशनल सिल्‍वर बैंग्‍ल्‍स श्रद्धा के लुक को काफी हॉट बना रहे हैं। क्रॉप टॉप डिजाइन के ब्‍लाउज के साथ इस साड़ी का कम्पलीट लुक बहुत ही बेहतरीन लग रहा है।


बता दें कि इस समय भारत में वेडिंग सीजन चल रहा है। ऐसे में अगर आप शादी या फिर किसी और वेडिंग फंक्शन में डिजाइनर साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के इस लुक को अपना सकती हैं। इस फोटो में श्रद्धा कपूर ने सिंपल साड़ी पहनी है, लेकिन इसमें ब्लाउज काफी हेवी और डिजाइनर वर्क वाला है। पीच पिंक कलर के इस लुक में श्रद्धा कपूर बहुत प्यारी लग रही हैं। बता दें कि श्रद्धा कपूर की साड़ी का पल्लू भी हेवी वर्क वाला है, ऐसी साड़ियां बाजार में आपको आसानी से मिल जाएंगी।


इस तस्वीर में श्रद्धा कपूर ने सिंपल, लेकिन पार्टी वियर साड़ी पहनी है। बता दें कि ब्राइट और कलरफुल साड़ी आपके वार्डरोब में होनी ही चाहिए। ऐसी साड़ियों के साथ ज्यादा ज्‍वेलरी कैरी करने की जरूरत नहीं होती और आपका लुक हर मौके में स्‍टाइलिश और वाइबरेंट दिखता है। श्रद्धा कपूर ने इस फोटो में रेड, ऑरेंज और येलो कलर की मल्‍टीकलर साड़ी पहनी है। इसके साथ रेड कलर का ही स्‍लीवलेस ब्‍लाउज पहना है। डे पार्टीज या ईवेंट के लिए श्रद्धा का ये लुक बिल्कुल परफेक्ट है।


अगर आप साड़ी के साथ कोई नया एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो श्रद्धा का साड़ी ड्रेपिंग का ये स्‍टाइल आपको बहुत पसंद आएगा। श्रद्धा कपूर ने इस फोटो में बॉडीकॉन गाउन स्‍टाइल में साड़ी को स्‍टाइल किया है और कमर में गोल्‍डन कमरबंद भी कैरी किया है। इसके साथ ही उन्होंने गोल्‍डन हाई हील्‍स और ट्रेडिशनल चोकर भी पहना है। 


अगर आप भी अपनी प्‍लेन लाल रंग की नॉर्मल शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी को नए स्‍टाइल में कैरी करना चाहती हैं, तो श्रद्धा कपूर की तरह मैचिंग कुर्ती ब्लाउज को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। इस तस्वीर में श्रद्धा कपूर ने प्लेन साड़ी पहनी है, जिसके साथ ग्लास वर्क किया हुआ ब्लाउज पहना है। सिल्वर मांग टीका और एक हाथ में चूड़ी पहने हुए श्रद्धा बहुत खूबसूरत दिख रही हैं। 


श्रद्धा कपूर ने इस फोटो में सितारों से सजी ब्लैक कलर की साड़ी पहनी है, जिस पर पर्पल और ब्लैक कलर के सितारों का वर्क है। इस कॉकटेल कंटेप्रेरी लुक की साड़ी को श्रद्धा ने ब्लैक कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है। इसमें उनका क्लासी और एलिगेंट लुक बहुत ही जबरदस्त लग रहा है।

Tags:    

Similar News