Skin Care Tips: आलू से ऐसे बनाए फेस पैक, मिलेंगे कई फायदे

Skin Care Tips: आलू स्किन टैनिंग के लिए भी एक रामबाण है, इसके रस से टैन स्किन से आसानी से छुटकारा मिल सकता है। वहीं आंखो के नीचे आए डार्क सर्कल्स में भी आलू का रस काफी असरदार है। अपनी इस स्टोरी में हम आपको आलू से बनने वाले कई तरह के फेस पैक बनाने के बारे में बताएंगे...;

Update: 2022-01-23 10:10 GMT

Skin Care Tips: भारत के हर किचन में आलू (Potato) पाया जाता है। आलू जहां खाने में जहां बच्चों और बड़ों हर किसी का प्रिय होता है, वहीं ये आपकी स्किन (Potatoes for Skin Care) के लिए एक वरदान भी है। आलू से बने कई स्किन प्रोडेक्ट्स (Skin Care Products)आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगे। इसके साथ ही ये घरेलू नुस्खों (Home Remedies) में भी खूब काम आता है और इसके रिजल्ट्स भी काफी अच्छे होते हैं। आपकी स्किन के लिए ये एक ब्लीचिंग एजेंट (Bleaching Agent) के तौर पर काम करता है। इसके आलावा आलू में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं, जो स्किन को प्रदूषण के साथ साथ यूवी किरणों से भी बचाते हैं।

आलू स्किन टैनिंग के लिए भी एक रामबाण है, इसके रस से टैन स्किन से आसानी से छुटकारा मिल सकता है। वहीं आंखो के नीचे आए डार्क सर्कल्स में भी आलू का रस काफी असरदार है। अपनी इस स्टोरी में हम आपको आलू से बनने वाले कई तरह के फेस पैक बनाने के बारे में बताएंगे...

आलू- नींबू फेस पैक (Potato Lemon Juice Face Pack)

नींबू और आलू दोनों का रस स्किन के लिए ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है। दोनों का रस ही बेहतर निखार लाने का काम करता है। नींबू में विटामिन सी होता है, जिससे आपकी स्किन ग्लो करती है। आलू के रस में 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद हल्की मसाज करते हुए चेहरा धो लें। नींबू का रस आपके स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने का काम करता है।

आलू-शहद फेस पैक (Potato and Honey Face Pack)

1 आलू के रस में थोड़ी मात्रा में शहद मिलाएं। इस पैक को चेहरे पर लगाने के 10 बाद चेहरा धो लें। आलू आपकी स्किन के टैन को कम करेगा और शहद आपकी स्किन को मॉस्चराइज करेगा। आलू और शहद के रस वाले पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं आपकी स्किन दमकने लगेगी।

आलू-टमाटर फेस पैक (Potato-Tomato Face Pack)

1 आलू के रस में 1 पिसे हुए टमाटर का पेस्ट मिलाएं। इस पैक को लगाने से पिंपल्स की समस्या कम हो जाती है, इसके साथ ही ये आपके स्किन टैन को भी दूर करता है। आप चाहें तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं।

मुलतानी मिट्टी-आलू फेस पैक (Multani Mitti- Aloo Face Pack)

आलू के रस के साथ मुल्तानी मिट्टी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। ये पैक आपको स्किन टैनिंग और पिपंल्स की समस्या से दूर रखेगा। 

Tags:    

Similar News