Sunday Special Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर ऐसे करें सोलह श्रृंगार, मेकअप आर्टिस्ट से लें टिप्स

जब मौका हो करवा चौथ का तो आपका मेकअप भी खास होना चाहिए। ऐसा तभी होगा, जब आप मेकअप से रिलेटेड हर छोटी-छोटी बात का ध्यान रखेंगी और सही तरीके से मेकअप को अप्लाई करेंगी। यहां बताई जा रही बातों को फॉलो करें और नजर आएं सबसे खूबसूरत।;

Update: 2021-10-24 04:19 GMT

Sunday Special : करवा चौथ (Karwa Chouth)  का पर्व विवाहित महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इस अवसर पर वे पूरे उत्साह-उमंग से सजती-संवरती हैं, सोलह श्रृंगार करती हैं। आप भी इस मौके पर सबसे खूबसूरत दिखना चाहेंगी। इसके लिए अपने मेकअप (Makeup) को लेकर आपको कॉन्शस रहना होगा। आपकी हेल्प के लिए हम आपको कुछ ऐसी छोटी-छोटी बातों के बारे में यहां बता रहे हैं, जिन पर ध्यान देकर आपका मेकअप (Karwa Chouth 2021 Makeup Tips) बिल्कुल परफेक्ट होगा और करवा चौथ (Karwa Chouth 2021) के अवसर पर आप चांद जैसी खूबसूरत नजर आएंगी।

कंटूरिंग करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान 

मेकअप आर्टिस्ट आद्या सिन्हा ने बताया कि कंटूरिंग यानी चेहरे के नैन-नक्श को उभारने  का तरीका मेकअप में अहम होता है। कंटूरिंग करते वक्त अपने फेस कॉम्प्लेक्शन का ध्यान रखा जाना जरूरी है। अगर आपका रंग गोरा है तो कंटूरिंग जरा संभाल कर करें। अपने फेस फीचर्स को ज्यादा ना उभारें। सिर्फ हल्का-सा ब्लशर यूज करें। अगर स्किन (Skin) का कलर डार्क है तो कंटूरिंग ना करें। मीडियम (व्हीटिश) टोन है तो कंटूरिंग अच्छी तरह करें। कंटूरिंग करने के लिए मार्केट में कंटूर स्टिक्स मिलते हैं। इनकी मदद से आप आसानी से कंटूरिंग कर सकती हैं।

फाउंडेशन-कंसीलर  (Foundation- Concealer )

परफेक्ट मेकअप (Perfect Makeup) के लिए सही फाउंडेशन और कंसीलर का यूज करना बहुत जरूरी होता है। इसी से मेकअप का बेस तैयार होता है। असल में फाउंडेशन चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने के लिए यूज किया जाता है, जबकि कंसीलर डार्क सर्कल को छिपाने के लिए यूज किया जाता है। मार्केट में हर स्किन टोन के लिए अलग-अलग किस्म के फाउंडेशन-कंसीलर मिलते हैं। अपनी स्किन टोन और स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए ही इनका चुनाव करें।

यूज करें हाईलाइटर (Use Highlighter)

अकसर महिलाएं मेकअप के बाद हाईलाइटर (Highlighter) का यूज नहीं करती हैं, जबकि सच यह है कि बिना हाईलाइटर के आपका मेकअप बिल्कुल प्लेन या सपाट नजर आता है। इसलिए फाउंडेशन-कंसीलर यूज करने के बाद हाईलाइटर का यूज करना ना भूलें। इससे आपके चेहर पर ग्लो नजर आता है। लेकिन हाईलाइटर का यूज ज्यादा ना करें, इससे आपका लुक बिगड़ सकता है।

आइज मेकअप (Eyes Makeup)

इन दिनों कलरफुल आई मेकअप ट्रेंड में है। हालांकि आइज मेकअप के लिए ज्यादातर महिलाओं की पहली पसंद ब्लैक काजल-लाइनर ही होते हैं। अगर आप कुछ डिफरेंट लुक चाहती हैं, तो आइज मेकअप के लिए डिफरेंट कलर का यूज कर सकती हैं। आई शैडो के लिए ब्राइट कलर चूज किया जा सकता है। इसी तरह स्मोकी आइज भी ट्रेंड में है। आप अपनी पसंद के अकॉर्डिंग आइज मेकअप चूज कर सकती हैं।

ब्लशर-लिप्स्टिक (Blusher Lipstick)

मेकअप आर्टिस्ट आद्या सिन्हा का कहना है कि इस सीजन में आईशैडो (Eyeshadow)  और लिपस्टिक (Lipstick) के लिए कलरफुल शेड्स ट्रेंड में हैं। आप पर्पल, पिंक, ग्रीन और ऑरेंज शेड में से कोई भी कलर ट्राई कर सकती हैं। वैसे ब्राइट कलर ज्यादा अच्छे लगेंगे। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आप लिपस्टिक या आईशैडो में से किसी एक का कलर ही ब्राइट रखें। इसके अलावा इन दिनों लाइट पिंक ब्लशर और नेचुरल लिपस्टिक ट्रेंड में हैं। ट्रेंड के हिसाब से लिपस्टिक और ब्लशर का चुनाव कर सकती हैं।

Tags:    

Similar News