New Born Babies: नवजात बच्चों की करें स्पेशल केयर, देखें टिप्स

New Born Babies: जानिए नवजात बच्चों की एक्स्ट्रा केयर कैसे की जाती है। कुछ खास बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए।;

Update: 2023-04-19 13:30 GMT

Tips to Take Care of New Born Baby: अगर घर में कोई नवजात शिशु (New Born Baby) होता है, तो उसकी एक्स्ट्रा केयर करनी चाहिए। बच्चे का जन्म माता-पिता के साथ ही पूरे परिवार की जिंदगियों में खुशियों की लहर लेकर आता है। ऐसे में हर कोई बच्चे की खास देखभाल करता है, लेकिन इस सबके बाद भी छोटे बच्चों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। छोटे बच्चे काफी सेंसेटिव होते हैं, ऐसे में आपकी थोड़ी सी लापरवाही बच्चे के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। अगर आपके घर में भी न्यू बॉर्न बेबी आया है, तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। आइए देखें कौन सी हैं ये बातें:-

- बच्चे को उठाने से पहले हाथ धोएं

बच्चे को गोद में उठाने और उसे खिलाने के लिए हर कोई तैयार रहता है। हालांकि, बच्चे को खिलाने की एक्साइटमेंट में लोग अपने हाथ धोना भूल जाते हैं। इससे बच्चे को इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। ऐसे में आपको न्यू बॉर्न बेबी को हाथ में लेने से पहले हैंड वॉश करना चाहिए, इससे आप बच्चे को बैक्टीरियल बीमारियों से बचा सकते हैं।

- बच्चे को उठाते वक्त बरतें सावधानियां

कुछ लोग को बच्चे को गोद में लेने का अनुभव नहीं होता है। वहीं, पहली बार मां बनने वाली महिलाएं भी बच्चों को सही तरीके से उठाने में असहज रहती हैं। इससे बच्चे की गर्दन में परेशानी हो सकती है, ऐसे में बच्चे को उठाते समय सिर और गर्दन का खास ख्याल रखें। इससे बच्चे को चोट लगने का खतरा कम हो जाएगा।

- बच्चे को हिलाएं नहीं

छोटे बच्चों को सुलाने या रोते समय चुप कराने के लिए लोग उन्हें जोर से हिलाना शुरु कर देते हैं। इससे बच्चे के दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन में असर हो सकता है।

- बाथिंग टिप्स अच्छी तरह फॉलो करें

बच्चे को नहलाना काफी रिस्की होता है। इससे बच्चे को सांस लेने में परेशानी भी हो सकती है, नहाते समय बच्चे के आंख, नाक, कान और मुंह में पानी जाने का भी डर रहता है। ऐसे में बच्चे को नहलाने की बजाए सॉफ्ट कपड़े से साफ कर दें। 

Tags:    

Similar News