Travel Tips: Night Out के लिए परफेक्ट हैं दिल्ली की ये जगहें, देर रात भी रहती है चहल-पहल... दोस्तों के साथ करें एन्जॉय

रात में नहीं आ रही नींद तो दिल्ली (Night Out Plces In Delhi) की इन जगहों पर जाकर कर सकते हैं एन्जॉय, देखें कौन सी हैं ये जगहें:-;

Update: 2022-09-04 05:34 GMT

Travel Tips: आपने मुंबई के बारे में अक्सर सुना होगा कि सपनों के इस शहर में कोई सोता नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं अब देश की राजधानी दिल्ली में भी कुछ ऐसा ही हाल है। यहां भी देर रात फिर चाहे वह 12 बज रहे हो 2 सड़कों पर कोई ना कोई चलता फिरता दिखेगा ही, अगर आपको भी रात में कहीं घूमने जाने का मन करे या फिर रात को नींद नहीं आ रही तो आप दिल्ली की कुछ जगहों पर घूमने जा सकते हैं। यह जगह रात में भी खुली रहती हैं, जहां जाकर आप एन्जॉय कर सकते हैं, तो आइये (Night Out Places In Delhi) जानते हैं कौन सी हैं दिल्ली की वो जगह जहां रात में भी रहती है चहल-पहल और अच्छा खासा क्राउड:-

  • मुरथल (Murthal)


यह जगह दिल्ली से लगभग 48 किमी दूर है, आप रात में 12 बजे के बाद भी यहां जाकर अपने दोस्तों के साथ हैंगऑउट कर सकते हैं। मुरथल ढाबों से घिरी हुई जगह है, जहां आप टेस्टी परांठों और मीठी लस्सी का पूरा मजा उठा सकते हैं। हरियाणा में स्थित, मुरथल खाने के लिए बहुत ही फेमस जगह है, जहां आपको दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा बल्कि हिमाचल के भी लोग दिख जाएंगे। मुरथल में रात भर वैसे दोस्तों के कई ग्रुप्स का जमावड़ा लगा रहता है, लेकिन फिर भी ये जगह सुकून से भरी हुई है।

  • पंडारा रोड (Pandara Road)


पंडारा रोड अगर आप अपनी रात वाली क्रेविंग्स को शांत करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बिलकुल परफेक्ट जगह है। दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए आप पंडरा रोड जा सकते हैं। इस जगह पर आपको 11 बजे तो क्या 12-1 बजे भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल जाएगी, यहां का वेज गुलाटी बढ़िया भोजन करने वाले शाकाहारी जगह में से एक है। पंडारा रोड जाकर टेस्टी खाना खाने का लुत्फ उठाया जा सकता है।

  • गुरुद्वारा बंगला साहिब (Gurudwara Bangla Sahib)


अगर आपका मन अशांत हो रहा है, आप अपने ही विचारों में खोया हुआ महसूस कर रहे हैं तो आपको बंगला साहिब गुरूद्वारे में वाहे गुरूजी की शरण में जा सकते हैं। गुरुद्वारा हर समय और सभी धर्मों के लिए खुला रहता है, आपको बता दें यहां आप लंगर का मजा रात के 11 बजे तक ले सकते हैं। साथ ही गुरूद्वारे के तालाब में कुछ देर शांति से बैठ सकते हैं।

  • कॉमिसम (Comesum)


कॉमिसम दिल्ली के हर रेलवे स्टेशन के पास है, रात में एंजॉयमेंट के साथ शांति भी चाहते हैं, तो कॉमिसम जा सकते हैं। भीड़-भाड़ से बचने के लिए सुकून में घूमने के लिए हम सभी कोई न कोई ऐसी जगह जरूर देख रहे होते हैं। वैसे आपके लिए कॉमिसम भी एक परफेक्ट जगह है।

Tags:    

Similar News