Time Management Tips: जिंदगी में होना चाहते हैं सफल, तो अपनाएं टाइम मैनेजमेंट के ये टिप्स
Time Management Tips: आप भी भागदौड़ भरी जिंदगी से सुकून पाना चाहते हैं, तो चीजों की प्लानिंग करना जरूरी है। टाइम मैनेजमेंट करने से सारे काम हो जाएंगे, जिससे कोई काम छूटेगा भी नहीं। चलिए जानते हैं कि टाइम मैनेजमेंट की कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में।;
Time Management Tips: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को टाइम मैनेजमेंट करने में काफी मुश्किल होती है। लोग अपने घर या ऑफिस के काम में इतने बिजी हो जाते हैं कि अपने लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। अगर आपने यह स्किल सीख (Time Management skill) ली तो आप प्रोफेशनल ग्रोथ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को भी ठीक से बैलेंस कर पाएंगे। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए टाइम मैनेज करना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कि टाइम को मैनेज करने किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
टाइम मैनेजमेंट के लिए जरूरी बातें
- जिस दिन छुट्टी हो, तो खुद के लिए थोड़ा समय निकाल हफ्ते भर का प्लान बना लें। ऐसा करने से ऑफिस में फ्री माइंड होकर काम कर पाएंगे।
- सुबह सबसे पहले टू डू (to do) की लिस्ट को तैयार कर लें। इसमें तीन सेक्शन बनाएं, जिसमें पहला सेक्शन ऑफिस से जुड़ा, दूसरा परिवार से जुड़े काम के लिए, तीसरा सेक्शन सेल्फ इंप्रूवमेंट के लिए बनाएं। इससे आपके सारे काम आसान हो जाएंगे और कोई भी काम नहीं छूटेगा।
- जब भी हम काम करते हैं, तो कई बार रियल एस्टेट, इंश्योरेंस कंपनियों, बैंक के एजेंट्स के फोन आते रहते हैं। इस दौरान अपने मोबाइल फोन को साइलेंट मोड में रखें, ऐसा करने से आपको बार-बार डिस्टर्बेंस नहीं होगा।
- समयनुसार अपने काम के तरीकों में बदलाव करें। रोजाना काम जब एक ही पैटर्न से किया जाएं, तो काम करते समय बोरियत महसूस होती है। यही कारण है कि छोटे-छोटे कामों में भी कई बार ज्यादा समय लग जाता है।
- जब कोई भी काम कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि ईमेल, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन, फेसबुक नोटिफिकेशन आदि को बंद करके रखें। इससे काम में बार-बार ध्यान भटकता रहेगा।
- अगर आप रोजाना किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट या कैब से ऑफिस जाते हैं, तो रास्ते के समय का इस्तेमाल सिर्फ जरूरी फोन कॉल उठाने में ही करें। ऐसा करने से समय की बचत होती है।
ध्यान रखें ये जरूरी बातें
- अपने काम की लिस्ट में उतने ही काम को लिखें, जिन्हें आप एक दिन में ही पूरा कर सकते हैं। इसके साथ ही, जो टास्क कंप्लीट हो जाएं, उसे लिस्ट से कट कर दें। ऐसा करने से काम आगे बढ़ेगा।
- जिन काम में ज्यादा समय और मेहनत लगती हो, उन्हे फर्स्ट हाफ में करने की आदत डालें। ऐसा करने से सुबह-सुबह माइंड फ्रेश रहेगा और काम भी आसान हो जाएगा।
- अपने काम को सरल बनाने की कोशिश करें। अगर कोई काम मैसेज या फोन कॉल से हो सकता है, तो उसका रिप्लाई फॉर्मल ईमेल लिखने में समय वेस्ट न करें।
- हर काम को खत्म करने के 5 मिनट बाद ब्रेक लें। इससे थकान दूर रहेगी और अगले टास्क को जल्दी पूरा कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Superfood For Brain: बच्चे का दिमाग कम्प्यूटर जैसा चाहिए
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।