Relationship Tips: अगर आपका पार्टनर भी है Attention Seeker, तो अपने रिश्ते में लागू करें ये टिप्स

Relationship Tips: अगर आप किसी ऐसे रिश्ते में हैं, जहां आपका पार्टनर Attention Seeker है, तो आप छोटी-छोटी बातों को फॉलो कर अपने रिश्ते (Relationship Tips) को बेहतर और परफेक्ट बना सकते हैं। जानिए क्या हैं वे बातें...;

Update: 2023-09-25 10:23 GMT

Relationship Tips:  रिश्ते हमेशा दो लोगों के आपसी समाजंस्य और प्यार से बनता है। दो लोग जब रिश्ते में आते हैं, तो जरूरी नहीं होता कि उनके सोचने और समझने के साथ ही उनका नेचर भी एक दूसरे से मैच करे। सभी का स्वभाव औऱ सोचने का तरीका अलग होता है। जरूरी नहीं कि जो मुझे पसंद है, वह सामने वाले को भी पसंद हो। कई बार हम लोग कुछ ऐसे कपल को देखते हैं, जिनकी सोच न मिलने के बाद भी वे एक दूसरे के साथ प्यार और खुशी के साथ रहते हैं। इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि कभी भी दो लोग एक जैसे नहीं होते हैं।

कभी-कभी रिश्ते में एक व्यक्ति का अपने पार्टनर के साथ चीजों को मैनेज कर पाना मुश्किल हो जाता है। सबसे ज्यादा मुश्किल उस समय होती है, जब आपका पार्टनर अटेंशन सीकर हो क्योंकि उसे हर समय अपने पार्टनर से केयर और कन्सर्न चाहिए होता है। हर वक्त अपने पार्टनर अटेंशन दे सकें, ऐसा मुमकिन नहीं होता क्योंकि व्यक्ति काम के साथ-साथ और भी रिश्ते से जुड़ा होता है। अगर आपका पार्टनर भी है अटेंशन सीकर तो ऐसे करे अपने रिश्ते को हैंडल...

पार्टनर को रखें व्यस्त

खाली दिमाग शैतान का घर यह कहावत यू ही नहीं बनी। कई बार अटेंशन सीकिंग व्यवहार के पीछे की वजह इंसान का खालीपन यानी फ्री रहना भी होता है। जब अगला पर्सन खाली रहता है, तो वह यह चाहता है कि उसे आपका पूरा समय और केयर मिले। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि आपका पार्टनर थोड़ा काम में बिजी रहे। ऐसे में आपके पार्टनर का अटेंशन सीकिंग बिहेवियर कम हो जाएगा।

पार्टनर की सुनें बात

रिश्ते का सबसे अहम हिस्सा यह है कि आपका पार्टनर अगर कुछ कह रहा है, तो आप उसकी बात सुनें। यह बात मुख्य रूप से अटेंशन सीकर पार्टनर के समय में लागू होती है क्योंकि कई बार बात न सुनने की वजह से झगड़े की शुरूआत हो जाती है। ऐसे में यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आप अपने पार्टनर से बात करें और उनकी बातों को समझने की कोशिश करें।

ना दें बढ़ावा

अक्सर लोग अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए उनकी हर एक बात का खास ख्याल रखते हैं ताकि उन्हें किसी बात से दिक्कत न हो। कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि सामने वाले पार्टनर के सारी कोशिशों के बाद भी अगला पर्सन खुश नहीं रहता। ऐसे में एक समय ऐसा आता है कि वह मेंटली परेशान रहने लगता है। इसलिए आपको अपने रिश्ते में कुछ बाउंड्री सेट करनी जरूरी होती है। अपने पार्टनर को बताएं और समझाएं कि उनका व्यवहार कब सही और कब गलत है। 

सेल्फ अवेयरनेस में करें मदद

कई बार इंसान को खुद के अंदर हो रहे बदलाव नहीं समझ आते कि वह क्या गलत और क्या कर रहा है। ऐसे में आप अपने पार्टनर को उनकी इस आदत के लिए सेल्फ अवेयर कराएं, जिससे उन्हें यह समझ आए कि कहां उनका बिहेवियर सही है और कहां वे ओवर रिएक्ट करते हैं।

जरूरत पड़ने पर लें प्रोफेशनल हेल्प

कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि हम कोशिश करने के बाद भी चीजों को सही नहीं कर पाते हैं। रिश्ते (Relationship tips) के बीच चीजें सही होने की जगह खराब होने लगती हैं और प्रॉब्लम्स बढ़ती चली जाती है। ऐसे सिचुवेशन में आप प्रोफेशनल हेल्प लें।

Also Read: Sleep Divorce: रात में आप भी होते हैं पार्टनर की इन हरकतों से परेशान, तो लें स्लीप डिवोर्स

Tags:    

Similar News