Travel Destination: काशी नगरी घूमने का कर रहे प्लान, तो इन बौद्ध मंदिर के भी करें दर्शन

Travel Destination: अगर आप वाराणसी घूमने का विचार कर रहे हैं, तो काशी नगरी में स्थित बौद्ध मंदिरों का दौरा जरूर करें। ये मंदिर आपकी यात्रा को यादगार बनाने में मदद करेगा।;

Update: 2023-10-01 09:06 GMT

Travel Destination: महादेव की नगरी के नाम से पहचानी जाने वाली काशी अपने आध्यात्मिकता और योग की वजह से लोकप्रिय है। वाराणसी को भारत की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में भी जाना जाता है। बनारस की सैर हर इंसान करना चाहता है ताकि वह काशी नगरी की प्रमाणिकता को देख सके। जब बात वाराणसी घूमने की आती है, तो लोग शहर के मंदिरों, गंगा आरती, घाटों को देखना नहीं भूलते, लेकिन आज हम आपको बनारस में मौजूद कुछ ऐसे बौद्ध मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी यात्रा को यादगार बनाते हैं। काशी नगरी के इतिहास में बौद्ध धर्म का भी एक अलग ही स्थान है। अगर आप भी काशी नगरी घूमने का कर रहे हैं प्लान, तो इन बौद्ध मंदिरों की जरूर करें सैर...

बनारस के बौद्ध मंदिर

आपको बता दें कि बनारस से 10 किमी की दूरी पर सारनाथ का बौद्ध मंदिर पवित्र स्थानों में से एक है। यहां का वातावरण एकांत और शांति का अनुभव करवाता है। जानिए  वाराणसी में मौजूद बौद्ध मंदिरों के बारे में...

धमेक स्तूप (Dhamek Stupa)

अगर बनारस घूमने जा रहे हैं, तो धमेक स्तूप घूमना न भूलें। यह जगह बनारस के प्रमुख बौद्ध स्थलों में बेशुमार है। इस जगह के पीछे की मान्यता यह है कि यह वह जगह है, जहां पर बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त करने के बाद अपना पहला उपदेश दिया था। धमेक स्तूप वाराणसी के सारनाथ में स्थित है। 

सारनाथ बौद्ध मंदिर (Sarnath Buddhist Temple)

सारनाथ बौद्ध मंदिर बनारस में स्थित बेहद ही महत्वपूर्ण मंदिर है। बौद्ध को मनाने वाले लोग सारनाथ बौद्ध मंदिर के दर्शन अवश्य करते हैं। इस बौद्ध मंदिर को लेकर लोगों का मानना है कि इस जगह पर राजा कोंडन्ना को ज्ञान प्राप्त हुआ, जिसके बाद वे बुद्ध के अनुयायी बन गए। बौद्ध अनुयायी बनने के बाद उन्होंने बौद्ध संघ की स्थापना की। सारनाथ बौद्ध मंदिर धमेक स्पूत से बेहद करीब है।

कोरियाई मंदिर (Korean Temple)

सारनाथ में स्थित कोरियाई मंदिर को भगवान बुद्ध का निवास स्थल माना जाता है। यह मंदिर गुलाबी मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस मंदिर को सारनाथ में सबसे पुराने मठों में से एक माना जाता है।

चाइनीज मंदिर (Chinese Temple)

चाइनीज बौद्ध मंदिर को चाइनीज मंदिर के नाम भी जाना जाता है। चाइनीज मंदिर सारनाथ में स्थित है। इस मंदिर की खास बात यह है कि यह बौद्ध धर्म की शिक्षाओं के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है। अगर आपको भी मेडिटेशन करना पसंद है तो आपके लिए यह जगह बेहद अच्छी हो सकती है।

होरिंजी मंदिर (Horinji Temple)

यह मंदिर सारनाथ के प्राइमरी मार्केट के पास मौजूद है। होरिंजी मंदिर बनारस के स्थानीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस मंदिर को लोग जापानी टेम्पल के नाम से भी जानते हैं, क्योंकि इस मंदिर का डिजाइन जापान के क्योटो के मंदिरों से मैच करता है।

Also Read: Travel Tips: सोलो ट्रैवल करने वाली महिलाओं को अपने साथ रखनी चाहिए ये चीजें

Tags:    

Similar News