ब्रेकफास्ट में ट्राई करें Cheese Tomato Sandwich, झटपट होगा तैयार

Cheese Tomato Sandwich: घर पर ब्रेकफास्ट के लिए झटपट बनाएं चीज टोमेटो रेसिपी, यहां देखें बहुत ही आसान विधि।;

Update: 2023-05-14 13:18 GMT

Cheese Tomato Sandwich recipe: ब्रेकफास्ट में अगर आप भी आम सैंडविच या ब्रेड बटर खाते-खाते ऊब गए हैं, तो आप चीज टोमैटो सैंडविच ट्राई कर सकते हैं। चीज टोमैटो सैंडविच एक टेस्टी और हेल्दी फूड डिश है, जो कि नाश्ते के लिए बिल्कुल परफेक्ट रेसिपी है। चीज और टमाटर से बनने वाला ये सैंडविच बहुत टेस्टी होने के साथ ही बनाने में भी बहुत आसान है। आप अगर रूटीन नाश्ते में बदलाव करना चाहते हैं, तो चीज टोमैटो सैंडविच आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगा। आप अगर परिवार के सदस्यों को हेल्दी नाश्ता कराना चाहते हैं, तो भी चीज टोमैटो सैंडविच बनाने का फैसला सही है। जैसे कि हमने आपको बताया चीज टोमैटो सैंडविच बनाना काफी आसान है। आइये इसकी बहुत ही आसान रेसिपी देखते हैं।

चीज टोमैटो सैंडविच बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले इंग्रेडिएंट्स

ब्रेड स्लाइस

चीज स्लाइस

टमाटर

मक्खन

पिज्जा सॉस

मोजेरेला चीज कद्दूकस किया हुआ

काली मिर्च कुटी

नमक

चीज टोमैटो सैंडविच बनाने की बहुत ही आसान रेसिपी

चीज टोमैटो सैंडविच बनाने के लिए आपको सबसे पहले टमाटर को धोकर इसके स्लाइस काट लेने हैं। अब दो ब्रेड लें और एक ब्रेड पर पिज्जा सॉस को डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। इसके ऊपर चीज की स्लाइस रख दें, चीज स्लाइस के ऊपर टमाटर स्लाइस को रखें और ऊपर से थोड़ी सी काली मिर्च, नमक छिड़कें। इसके बाद एक और चीज स्लाइस को ऊपर रखें। अब इसके ऊपर मोजरेला चीज डालें, फिर सबसे ऊपर दूसरी ब्रेड रखें।

ऊपर की ब्रेड के ऊपर मक्खन रखकर चारों तरफ अच्छे से फैला दें। इसी तरह दूसरी ब्रेड को रखकर भी सैंडविच तैयार कर लें, अब सैंडविच मेकर को लेकर उसके दोनों ओर मक्खन लगाएं, इसमें सैंडविच रखें और गैस पर रखकर ग्रिल करें। 3-4 मिनट में सैंडविच दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन हो जाएगा। इसके बाद सैंडविच को प्लेट में निकाल लें, अब चाकू की मदद से सैंडविच के टुकड़े काट लें। आपका टेस्टी और कुरकुरा चीज टोमैटो सैंडविच तैयार है। इसके ऊपर चीज छिड़ककर सर्व कर सकते हैं।

Also Read: घर पर ही बनाएं Mothers Day स्पेशल बादाम की बर्फी, मां हो जाएगी खुश

Tags:    

Similar News