Mango Recipe: डिजर्ट में ट्राई करें आम का हलवा, स्वाद में लाजवाब और बनाने में भी आसान
Mango Halwa: आपने अब तक आम से बनी बहुत ही डिशेज ट्राई की होंगी, लेकिन क्या कभी आम का हलवा (Aam Ka Halwa) ट्राई किया है। अगर नहीं, तो यहां देखें आसान रेसिपी।;
Aam Ka Halwa Recipe: गर्मी के मौसम (Summer Season) में बाजारों के अंदर फलों का राजा आम (Mango) अलग-अलग वैराइटीज में मिलता है। आम एक ऐसा फल है, जिससे कई चीजे बनाई जा सकती हैं। कोई आम से आमरस बनाता है, तो कोई कच्चे आम का पन्ना या फिर आम के अचार और आम पापड़ का लुत्फ उठाते हैं। वहीं, अगर आपको इसे स्वीट डिश के तौर पर खाना हो, तो आप आम का हलवा भी ट्राई कर सकते हैं। आप अगर मीठा खाने के शौकीन हैं, तो आम का हलवा आपको बहुत पसंद आएगा। यह हलवा खाने में जितना टेस्टी है, बनाने में भी उतना ही आसान है। आम के हलवे को आप किसी भी वक्त बनाकर खा सकते हैं। आइए देखें आम (Mango Recipe) का हलवा बनाने की बहुत ही आसान (Food Recipe) रेसिपी।
आम का हलवा बनाने में इस्तेमाल होने वाले इंग्रेडिएंट्स
सूजी
आम का पल्प
ड्राई फ्रूट्स कटे
इलायची पाउडर
दूध
केसर
मैंगो एसेंस
देसी घी
चीनी
आम का हलवा बनाने की बहुत ही आसान रेसिपी
गर्मियों के मौसम में आम का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले आपको मीठे आम लाने होंगे। इसके बाद आम को धोकर, इनका ऊपरी छिलका उतारकर एक बर्तन में फल का पल्प निकाल लेना है। अब एक कड़ाही में देसी घी डालें और उसे लो फ्लेम पर गर्म कर लें। घी के पिघल जाने के बाद इसमें सूजी डालें और चलाते हुए हल्का सुनहरा होने तक भूनें। इसके बाद कड़ाही में आम का पल्प डालें और सूजी के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
कुछ समय इस मिश्रण को सेकने के बाद, इसमें 1 कटोरी दूध मिलाएं। इसके बाद कड़ाही को ढक दें और मिश्रण को पकने दें। जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए, तो उसमें चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं। जब तक हलवा पक रहा है, तब तक छोटी कटोरी में दूध लेकर उसमें केसर घोल दें। अब इस घोल को हलवे मिला दें।
हलवे को कुछ देर तक चलाते हुए पकने दें। इसके बाद में उसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर मिलाएं। अगर आप चाहें, तो हलवे का रंग गहरा करने के लिए इसमें मैंगो एसेंस भी डाल सकते हैं। हलवा गाढ़ा हो जाए और भीनी खुशबू आने लगे, तो गैस बंद कर दें, आपका टेस्टी आम का हलवा बनकर तैयार है।
Also Read: आम से बनाएं बहुत ही टेस्टी और हेल्दी Mango Chia Milk ड्रिंक, देखें आसान रेसिपी