उर्फी जावेद को मारा जोरदार मुक्का... एक्ट्रेस की नई फोटो देख हैरान रह गए लोग

Uorfi Javed: एक्ट्रेस उर्फी जावेद की हालिया पोस्ट देख हैरान हुए लोग, क्या सच में किसी ने उर्फी को फेस पर मुक्का मारा है?;

Update: 2023-02-01 11:30 GMT

Someone Hit Uorfi Javed: उर्फी जावेद (Uorfi Javed) सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर छाई रहती हैं। एक्ट्रेस को उनके काम को लेकर नहीं बल्कि ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर ट्रोल किया जाता है। उर्फी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अक्सर इंस्टाग्राम (Instagram) स्टोरीज की मदद से अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट देती रहती हैं। इस बार भी एक्ट्रेस ने अपनी एक नयी फोटो इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की हैं। फोटो में उनका फेस देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे किसी ने एक्ट्रेस के मुंह पर जोरदार मुक्का मारा हो। बता दें कि कपड़ों के अलावा उर्फी अक्सर अपनी स्किन एलर्जी को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी उनकी तिबयत ख़राब हो जाती है तो कभी उनके चेहरे पर बहुत ही गंभीर निशान पड़ जाते हैं।

उर्फी के चेहरे पर किसी ने मारा मुक्का? (Someone punched Urfi's face)


उर्फी जावेद द्वारा हालही में शेयर की गयी फोटो में वह अपने चेहरे को एक तरफ से छिपाए हुए हैं। साथ ही फोटो में उनकी एक आंख के नीचे काल धब्बा बना हुआ है, उर्फी ने कैप्शन में लिखा, “ऐसा लग रहा है कि किसी ने मुझे बहुत बुरी तरह मारा है।” बता दें कि उर्फी की यह इंजरी थोड़ी पुरानी है, एक्ट्रेस ने बताया था कि अंडरआई फिलर कराते समय उन्हें चोट लग गई थी और वही चोट अब तक ठीक नहीं हुई है। एलर्जी के कारण पहले भी उनके चेहरे पर बहुत खतरनाक निशान हो गए थे। उस वक्त उर्फी जावेद को कपड़ों से एलर्जी हुई थी, एक्ट्रेस ने कहा था कि जब भी वह पूरे कपड़े पहनती हैं तो उनके चेहरे पर रैशेज हो जाते हैं। शायद यही कारण है कि वह रिवीलिंग ड्रेसेस पहनती हैं।

उर्फी ने दिखाया जींस पहनने का नया तरीका (Urfi showed a new way of wearing jeans)

उर्फी जावेद अक्सर वो चीजें पहनती हैं जो हम और आप पहनने की कभी सोच भी नहीं सकते हैं। ऐसे में इन्होने जींस पहनने का एक नया तरीका निकाला है, उनके इस ड्रेस को देखकर सभी लोग हैरान रह गए हैं। दरअसल उर्फी जावेद ने जींस के साथ नया एक्सपेरिमेंट किया है। दरअसल, जो जींस हम सभी आजतक पैरों में पहन रहे थे, उर्फी जावेद ने उसे अपनी पूरी बॉडी पर ही पहन लिया है। जींस के पैरों में थोड़ा-थोड़ा कट लगाकर उन्होंने अपनी ड्रेस बनाई है। उर्फी जावेद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Tags:    

Similar News