Valentine Day Special: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ऐसे सेलिब्रेट करें अपना वैलेंटाइन डे, पार्टनर से दूर रहकर भी होगा पास होनें का एहसास
Valentine Day Special: अगर किसी कारण वैलेंटाइन-डे के दिन आप अपने पार्टनर से दूर हैं, जिस वजह से इस स्पेशल-डे को साथ मिलकर सेलिब्रेट नहीं कर पा रही हैं तो परेशान ना हों। नई टेक्नोलॉजी की हेल्प से आप इस दिन को बहुत स्पेशल बना सकती हैं।;
Valentine Day Special: हर साल वैलेंटाइन-डे (Valentine-Day) सेलिब्रेट करने को लेकर कपल्स कई तरह की प्लानिंग करते हैं। इस समय लागू किए गए सारे कड़े कोरोना नियमों को वापस ले लिया गया है, ऐसे में आप डेट पर जाकर अपने वैलेंटाइन डे को स्पेशल तरीके (Valentine Day Celebration) से मना सकती हैं। वहीं अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Long Distance Relationship) में हैं या फिर कोरोना (Corona Virus) के डर से कहीं बाहर नहीं जाना चाहती तो आपको निराश होंने की जरूरत नहीं है। आप टेक्नोलॉजी की मदद से अपने इस स्पेशल डे को नए अंदाज में सेलिब्रेट कर सकती हैं। अपनी इस स्टोरी में हम आपको ऑनलाइन वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट (Online Valentine Day Celebration Ideas) करने के कुछ आइडियाज देने जा रहे हैं।
फिक्स करें वर्चुअल डेटिंग (Fix Virtual Dating)
आप अपने पार्टनर के साथ वर्चुअल डेटिंग कर सकती हैं। यकीन मानिए स्क्रीन के जरिए शेयर की गई अपनी फीलिंग भी आपको बहुत खुशी देंगी। आप डेट की शुरुआत से पहले ही अपने पार्टनर के साथ मिलकर सब चीजें डिसाइड कर लें। यह भी फिक्स करें कि कितने टाइम स्क्रीन के आमने-सामने रहेंगे। डेट के दौरान साथ में रोमांटिक बातें करें। इससे आपका वैलेंटाइन डे खूबसूरत बन जाएगा।
मैसेजेस शेयर करें (Share Messages)
इस दिन आप ऑनलाइन मैसेज के जरिए भी अपने प्यार को बयां कर सकती हैं। इसके लिए सोशल मीडिया हैंडल्स की हेल्प ले सकती हैं। सोचिए, जब आपके पार्टनर सुबह उठते ही सोशल मीडिया हैंडल्स पर मैसेजेस देखेंगे, तो इससे उन्हें कितनी ज्यादा खुशी मिलेगी। आप ऐसा पूरे दिन में अलग-अलग समय में, अलग-अलग चैट बॉक्स में डिफरेंट मैसेजेस भेजकर कर सकती हैं। इसके लिए इमोजीस, जिफ फाइल्स भी शेयर कर सकती हैं। इस तरह आपको पार्टनर से दूर होने के बावजूद पास होने का एहसास होगा। आपका वैलेंटाइन-डे खास बन जाएगा।
वर्चुअल हग करें (Virtual Hug)
वैलेंटाइन-डे पर नॉर्मली पार्टनर एक-दूसरे को हग करते हैं यानी गले मिलते हैं, हाथ में हाथ थामकर टहलते हैं। लेकिन इस वैलेंटाइन-डे अगर यह सब नहीं हो पाएगा तो यह सोचकर दुखी ना हों। इस बार आप अपने पार्टनर को वर्चुअली हग कर सकती हैं यानी सोशल मीडिया हैंडल्स पर ढेरों हग वाले इमोजी शेयर करें। वर्चुअल हग में आप अपनी फोटो के स्टिकर्स और इमोजीस भी बना सकती हैं। इससे आप दोनों हग का अहसास होगा, आपके रिश्ते में और प्यार घुलेगा।
बनाएं टैटू (Tattoo)
आप चाहें तो अपने पार्टनर के नाम का टैटू भी लगवा सकती हैं। इसके लिए आपको टैटू शॉप जाकर टैटू बनवाने की जरूरत नहीं है। इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर्स से नाम वाले बॉडी टैटूज मिल जाते हैं। इन्हें आप पहले से ही ऑर्डर कर लें। वैलेंटाइन-डे वाले दिन इस टैटू को आप प्रेम की निशानी के तौर पर अपनी बांह पर लगा सकती हैं। इससे आपका प्यार और गहरा होगा।