Valentine Day Special: स्पेशल ऑकेजन के लिए बेहतरीन हैं ये आउटफिट, स्टाइलिश दिखने के साथ लगेंगी हसीन
Valentine Day Special- आपका फैशन सेंस, ड्रेसअप स्टाइलिंग ऑकेजन के अकॉर्डिंग हो, तो खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। वैलेंटाइन-डे (Valentine-Day) के लिए भी आपको इस तरह की बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस स्पेशल डे के लिए कुछ बेस्ट ड्रेसअप ऑप्शंस (Dress-up Options) पर एक नजर।;
Valentine Day Special- जब मौका हो वैलेंटाइन-डे (Valentine-Day) का तो आप इस दिन के लिए ड्रेस भी स्पेशल कैरी (Special Outfit for Valentine Day) करना चाहेंगी। हालांकि कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की वजह से इस साल वैलेंटाइन-डे सेलिब्रेट (Valentine Day Celebration) करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पूरा ख्याल रखना होगा। इसको देखते हुए आप घर से बाहर किसी होटल या रेस्टोरेंट में जाने से बचेंगी। ऐसे में इस दिन आप ऑनलाइन यानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल डेटिंग करेंगी या अपने लाइफपार्टनर के साथ घर में ही स्पेशल डिनर (Special Dinner for Valentine) प्लान करेंगी। इस मौके पर आप बेहतरीन आउटफिट (Best Outfits) के साथ क्लासिक गेटअप तो जरूर कैरी करना चाहेंगी। तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं फैशन डिजाइनर ममता आनंद (Mamta Anand) से कुछ आउटफिट आइडियाज, जिनसे आप लगेंगी बेहद खूबसूरत।
टॉप एंड जींस (Top And Jeans)
ऑनलाइन सेलिब्रेशन के लिए कंफर्टेबल आउटफिट होनी चाहिए। ऐसे में आप जींस और टॉप ट्राई कर सकती हैं। यह बहुत कंफर्टेबल आउटफिट है। इसके लिए आप इस तरह का टॉप सेलेक्ट करें, जिसकी स्लीव्स स्टाइलिश हों। दरअसल, जब आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करती हैं, उसमें आपका अपर पोर्शन नजर आता है। ऐसे में रेड कलर का मॉडर्न दिखने वाला टॉप कैरी कर सकती हैं, जिसमें स्लीव्स स्टाइलिश हों और उसके नेक में भी डिजाइन बना हुआ हो।
वन पीस (One Piece)
वैलेंटाइन-डे पर पार्टनर के साथ यादगार पल बिताने के दौरान वन पीस का अलग ही क्रेज होता है। इस वैलेंटाइन-डे आप स्टाइलिश वन पीस कैरी कर सकती हैं। रेड कलर का वन पीस इस डे के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। यह आपको प्रॉपर वैलेंटाइन लुक देगा। वन पीस में भी कई डिजाइन और वैरायटीज मिल जाएंगी। वैसे इन दिनों स्लीव्स में कुछ डिफरेंट ट्राई करने का ट्रेंड है, खासकर पफ स्लीव्स को काफी पसंद किया जा रहा है। जहां तक बात वन पीस के फैब्रिक की है, तो इसमें आप शिमर, वेलवेट या नेट ट्राई कर सकती हैं।
स्कर्ट-टॉप (Skirt-Top)
स्कर्ट-टॉप भी इस खास दिन के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अगर आपके पास स्कर्ट नहीं है तो आज ही वैलेंटाइन-डे के लिए स्कर्ट ऑर्डर कर सकती हैं। यह बेहतरीन आउटफिट है, जो वैलेंटाइन-डे में आपको बहुत ही प्यारा लुक देगा। आप नी लेंथ या एंकल लेंथ स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ ही आप स्टाइलिश टॉप कैरी करके अपने लुक को एन्हैंस कर सकती हैं। स्कर्ट में कई डिजाइनर वैराइटीज ऑनलाइन अवेलेबल हैं। वैसे इस खास दिन के लिए आप ब्लैक स्कर्ट के साथ रेड टॉप को पेयर करें। इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे।
लॉन्ग ड्रेस (Long Dress)
लॉन्ग ड्रेस कंफर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी होते हैं। वर्चुअल डेटिंग के लिए यह बहुत ही अच्छा और अट्रैक्टिव आउटफिट है। आप चाहें तो लॉन्ग ड्रेस को अलग-अलग आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं। इनमें आप इंडो-वेस्टर्न जैसे श्रृग, टॉप एंड स्कर्ट को आपस में पेयर कर सकती हैं। इसके अलावा लॉन्ग लाइट वेटेड गाउन, प्लाजो एंड लॉन्ग टॉप भी ट्राई कर सकती हैं।