Valentine Day Special: स्पेशल ऑकेजन के लिए ये ज्वेलरी रहेंगी बेस्ट, एट्रेक्टिव दिखने के साथ आप लगेंगी बेहद खूबसूरत

Fashion Tips: डिफरेंट-अट्रैक्टिव लुक के लिए महिलाएं एसेसरीज कैरी करती हैं। यह लुक को और एनहैंस करती हैं। वैलेंटाइन-डे पर भी आप कोई स्पेशल एसेसरी कैरी करना चाहेंगी। इस खास दिन के लिए आप लव सिंबलिक ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं।;

Update: 2022-02-12 05:24 GMT

Fashion Tips: ऑकेजन जब वैलेंटाइन-डे (Valentine-Day) का हो तो अपने आउटफिट के साथ मैचिंग ज्वेलरी (Matching Jewellery) को इग्नोर नहीं किया जा सकता है। फिर चाहे आप वैलेंटाइन-डे को वर्चुअली यानी दूर-दूर रहकर ही क्यों ना सेलिब्रेट (Valentine-Day Celebration) कर रही हों। सो अपने ओवरऑल लुक को कंप्लीट करने और ट्रेंडी दिखने के लिए अट्रैक्टिव ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस स्पेशल-डे पर किस तरह की ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। अपनी इस स्टोरी में हम आपके लिए ज्वेलरी डिजाइनर स्वाति चौहान (Swati Chauhan) से एसेसरी को लेकर कुछ खास टिप्स लाएं हैं...

ईयररिंग्स (Earrings)


लव सिंबल ईयररिंग्स की कई वैरायटीज आपको मार्केट में मिल जाएंगी। ये लाइटवेट होती हैं। इन दिनों हार्ट शेप के हूप, डैग्लर्स, स्टड, रेड-पिंक कलर के टेसल ईयररिंग्स, रोज ईयररिंग्स, हार्ट प्रिंट्स वाले ईयररिंग्स और इंग्लिश में आई लव यू, क्यूटी पाय, हग मी लिखे हुए ईयररिंग्स काफी ट्रेंड में हैं। आप चाहें तो इनमें से कोई भी ईयररिंग एथनिक या वेस्टर्न वियर के साथ टीमअप करके रिच और एलिगेंट लुक पा सकती हैं।

रिंग्स (Rings)


वैलेंटाइन-डे पर आप कुछ डिफरेंट और स्पेशल रिंग पहन सकती हैं। इसके लिए आप हार्ट शेप रिंग, जिसमें सिंगल, डबल या ट्रिपल हार्ट बने हो या गुलाब के फूल का डिजाइन बना हो ट्राई कर सकती हैं। सिंगल स्टोन रिंग, लव वर्ड लिखे डिजाइन, अपने पार्टनर के नाम के पहले लेटर वाली रिंग भी पहन सकती हैं।

क्रिस्टल ज्वेलरी सेट (Crystal Jewellery Set)


इस दिन अगर आप यूनीक लुक चाहती हैं, तो आप हार्ट शेप वाले क्रिस्टल ज्वेलरी सेट पहन सकती हैं। यह सिल्वर कलर का होता है। इसमें बहुत से नग लगे होते हैं और बीच में कलरफुल हार्ट शेप का क्रिस्टल बना होता है, जो देखने में बहुत ही सुंदर लगता है। इसे आप अपनी ड्रेस से मैच कर खरीद सकती हैं। इसमें एक पतली चेन होती है, जिसमें यह पेंडेंट होता है और उसी की मैचिंग हैंगिंग ईयररिंग्स होती हैं। कुछ सेट्स में इसके साथ एक खूबसूरत सा ब्रेसलेट भी होता है, उसमें भी कलरफुल क्रिस्टल लगा होता है। इसके अलावा आप, लव टू पार्ट पेंडेंट, हार्ट टॉगल नेकलेस, डबल हार्ट पेंडेंट या अपने पार्टनर के नाम का पेंडेंट भी पहन सकती हैं।

स्टाइलिश बिग डायल वॉचेज (Stylish Big Dial Watches)


वैलेंटाइन-डे पर अगर आप ज्यादा ज्वेलरी कैरी नहीं करना चाहती हैं और फैशन स्टेटमेंट को बनाए भी रखना चाहती हैं तो आप लव थीम बेस्ड बिग डायल वॉच ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की वॉच में डायल के अंदर या पीछे की ओर लव कोट्स, रोमांटिक कपल पिक्चर जैसे डिजाइन बने हुए होते हैं, जो इन्हें स्टाइलिश लुक देते हैं। आप इन वॉचेज को कस्टमाइज यानी अपनी और अपने पार्टनर कि इमेजेस इसमें डिजाइन करवा सकती हैं। आप चाहें तो कोई स्पेशल लव मैसेज, कविता भी लिखवा सकती हैं। आपको डिफरेंट शेप, कलर और मैटीरियल में वॉच मिल जाएंगी। इसमें पिंक, रेड, ब्लू और वुडन कलर के वॉचेज ज्यादा पसंद किए जाते हैं।

Tags:    

Similar News