Coffee Beauty Tips: स्किन केयर रूटीन में शामिल करें कॉफी, मिलेंगे ढेरों फायदे
Coffee For Skin: हम सभी त्वचा संबंधी प्रॉब्लम से राहत पाने के लिए बाजार में मौजूद ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इन प्रोडक्ट की जगह आप कॉफी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।;
Coffee Beauty Tips: आज के दौर में अधिकतर लोग समय के साथ खुद को ढालना पसंद करते हैं, फिर चाहे बात स्किन की केयर करने की हो या फिर हेयर कलर कराने की। बदलते समय में जहां आज के लोग खुद को मॉर्डन लुक में रखना पसंद करते हैं, तो वहीं लोगों में हेयर कलर करवाने का क्रेज भी काफी तेजी से बढ़ गया है। बालों को अलग-अलग तरीके से डिजाइन करने से लेकर अलग-अलग तरीके के कलर करवाना पसंद है। इस हेयर कलर को कराने में लोगों की जेब भी खाली हो जाती है। अगर आपको भी हेयर कलर कराना पसंद है, लेकिन आप पैसे खर्च करना नहीं चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद है।
कॉफी का इस्तेमाल कर बालों को करें कलर
आपको बता दें कि आप कॉफी का इस्तेमाल कर अपने बाल को नया लुक दे सकते हैं। कॉफी की मदद से आप बालों को ब्राउन शेड दे सकते हैं। बालों को ब्राउन कलर मिल सकता है। बस आपको कॉफी को नीचे दिए गए निर्देशों के आधार पर तैयार करना है।
बालों को कलर करने के लिए सबसे पहले आपको एक कप कॉफी लेनी है। इसके बाद इसे पानी में उबालने के लिए गैस पर रख देना है। अपने बालों को कॉफी वाले पानी से धो लें।
इस तरह से कॉफी का इस्तेमाल आपको बालों को परफेक्ट ब्राउन कलर देगा।
इस प्रोसेस के अलावा भी आप बालों को कलर कर सकती हैं।
इसके लिए आपको मेहंदी में कॉफी के पानी को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना है। उसके बाद इसे बालों पर अप्लाई करें।
पैरों की बदबू दूर करने के लिए करें कॉफी का यूज
गर्मी के समय में ज्यादा देर तक शूज पहने रहने पर पैरों से गंदी सी बदबू आने लगती है। इसके साथ ही कुछ लोगों के पैरों से हमेशा गंदी सी बदबू आती रहती है, जिसकी वजह से उन्हें कई बार शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है। अगर आपके पैरों से भी हमेशा बदबू आती रहती है, तो आप इस नुस्खे का प्रयोग कर सकते हैं।
पैरों की बदबू को दूर करने के लिए आपको सबसे पहले फुट सोक बनाना पड़ेगा।
इस फुट सोक को बनाने के लिए सबसे पहले पानी में गुलाब की कुछ पंखुड़ियां, नींबू के टुकड़े और एप्सम सॉल्ट (मैग्नीशियम सल्फेट) मिलाएं।
इसके बाद इसमें बनी हुई स्ट्रॉन्ग कॉफी डालकर अच्छे से मिलाए।
अब इस तैयार पानी में अपने पैरों को लगभग 15-20 मिनट तक डालकर रखें।
इस प्रकार कॉफी का इस्तेमाल कर आप अपने पैरों से आने वाली बदबू को दूर कर पाएंगे।
कॉफी से बनाएं बॉडी स्क्रब
कॉफी न सिर्फ चेहरे के लिए, बल्कि पूरी बॉडी के लिए फायदेमंद है। कॉफी हमारे शरीर पर मौजूद डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है। अगर आप भी बॉडी स्क्रब बनाना चाहते हैं, तो फॉलो करें ये टिप्स...
इस स्क्रब को बनाने के लिए सबसे पहले 3-4 चम्मच कॉफी को ग्राउंड करें।
इसके बाद ग्राउंड कॉफी में थोड़ा-सा नारियल का तेल डालकर मिक्स करें।
बॉडी स्क्रब बनकर तैयार है।
कॉफी से बनाएं फेस मास्क
स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए लोग तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको पता है कि आप फेस मास्क की जगह पर घर में बना हुआ कॉफी फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉफी फेस मास्क बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स...
इस फेस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले दो चम्मच कॉफी को ग्राउंड करें।
इसके बाद इसमें 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दही मिलाकर मिक्स करें।
अब आप इस मास्क को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई कर सकते हैं।
Also Read: Vegetable Skin Toner: घर पर बनाएं वेजिटेबल स्किन टोनर और पाएं दाग-धब्बों से राहत