International Friendship Day 2023: आज मनाया जा रहा फ्रेंडशिप डे, जानें इसका महत्व, थीम और इतिहास

International Friendship Day 2023: दुनिया भर में 30 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाएगा। आज हम आपको बताएंगे कि यह दिवस क्यों मनाया जाता है, कब से मनाया जाता है, इसका महत्व क्या है, इसका इतिहास क्या है और इस साल का थीम क्या है। पढ़ें पूरी खबर...;

Update: 2023-07-29 08:38 GMT

Celebration Of International Friendship Day: हर किसी के जीवन में कुछ दोस्त जरूर होते हैं। ये दोस्त हमारे हर सुख-दु:ख में हमारे साथ खड़े रहते हैं। दोस्ती का रिश्ता खून का रिश्ता नहीं होता है, लेकिन कभी-कभी ये खून के रिश्ते से कहीं बढ़कर होता है। हमारे जीवन में ऐसे बहुत से मौके आते हैं, जब हमारे परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से ज्यादा हमारे दोस्त हमारे लिए खड़े रहते हैं। यह रिश्ता इतना खास होता है कि इसको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। दोस्तों से हमारा खून का रिश्ता न होने के बाद भी ये हमारे जीवन का ऐसा अभिन्न हिस्सा बन जाते हैं, जिनके बिना अपने जीवन की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हम अपनी छोटी या बड़ी खुशी को भी सेलेब्रेट करने के लिए अपने दोस्तों के पास ही जाते हैं। इसके अलावा दु:ख की घड़ी में हमारे दोस्त सबसे पहले हमारे साथ होते हैं। 

ऐसे तो हर दिन दोस्तों के लिए ही होता है, लेकिन देश और दुनिया के तमाम दोस्तों के लिए एक खास दिन भी होता है, जिसे Friendship Day के रूप में मनाया जाता है। आज पूरी दुनिया में International Friendship Day 2023 मनाया जा रहा है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि इस दिन का इतिहास क्या है, इसका महत्व और इस साल इसकी थीम क्या है।

Also Read: Toxic Boss: अगर बॉस के साथ आपका रिलेशन सही नहीं चल रहा, तो इन टिप्स को फॉलो करें

International Friendship Day का इतिहास

हर साल की तरह इस साल भी International Friendship Day 30 जुलाई को सेलिब्रेट किया जाएगा। वर्ष 2011 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मित्रों, समुदायों, संस्कृतियों और देशों के बीच संबंध को सही रखने और उसे आगे बढ़ाने के लिए International Friendship Day को मनाने की घोषणा की। संयुक्त राष्ट्र महासभा का ये मानना है कि देश और दुनिया के युवा देश के भविष्य हैं और उनके बीच एकता की भावना और अलग-अलग संस्कृतियों के प्रति आदर और सम्मान की भावना को जागृत करना बेहद जरूरी है। इसलिए हर साल इस खास दिन को मनाया जाता है।

International Friendship Day का महत्व

यूनेस्को ने International Friendship Day को एक पहल के रूप में लिया, जिसका उद्देश्य भिन्न संस्कृतियों के मूल्यों का सम्मान करना और उनके प्रति सकारात्मक नजरिया अपनाना है।

International Friendship Day का उद्देश्य चारों तरफ शांति की स्थापना करना है। यानि बिना हिंसा के बातचीत करके समस्याओं के हल करने पर जोर दिया गया है।

यूनेस्को के इस प्रस्ताव को 1997 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भी अपनाया। International Friendship Day के दिन सरकारी संगठन, निजी संस्थान, समुदायों और संस्कृतियों के बीच एक साथ आने और अपने भीतर की एकता की भावना को लाने और अपनाने के लिए बातचीत शुरू करने के लिए कई कार्यक्रम, सेमिनार और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करते हैं।

International Friendship Day के दिन एकजुटता, आपसी समझ और मेल-मिलाप और अपने रिश्ते के जरिए लोग एकता की खोज करते हैं और आपस में प्रेम और भाईचारा बढ़ाते हैं।

International Friendship Day 2023 की थीम

हर साल के तरह इस साल भी 30 जुलाई को International Friendship Day मनाया जा रहा है और एक नई थीम भी रखी गयी है। इस बार International Friendship Day की थीम है, मानवीय भावना को साझा करना है (Sharing The Human Spirit Through Friendship)।

Tags:    

Similar News