Relationship Tips: जब पार्टनर करने लगें इग्नोर तब ये तरीके आ सकते हैं आपके काम

Relationship Tips: हर कामयाब रिश्ते के पीछे उस पर दिन-रात की गई मेहनत का हाथ होता है। रिश्ता चाहें कोई भी हो लेकिन आपको उस पर समय समय पर काम करते रहना पड़ता है। जैसे अगर हम कोई पौधा लगाते हैं तो उसकी पूरी देखभाल करनी होती है, ठीक वैसा ही किसी भी रिश्ते के साथ होता है।;

Update: 2022-01-30 10:19 GMT

Relationship Tips: हर कामयाब रिश्ते (Successful Relationship) के पीछे उस पर दिन-रात की गई मेहनत का हाथ होता है। रिश्ता चाहें कोई भी हो लेकिन आपको उस पर समय समय पर काम करते रहना पड़ता है। जैसे अगर हम कोई पौधा लगाते हैं तो उसकी पूरी देखभाल करनी होती है, ठीक वैसा ही किसी भी रिश्ते के साथ होता है। जहां आप रिश्तों पर काम करना बंद कर देते हैं, उनमें दूरियां आने लग जाती हैं।

मां-बाप, भाई-बहन जैसे रिश्ते तो हमारे जन्म के साथ से हमारे साथ रहते हैं, लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं, जो हम खुद चुनते हैं। दोस्ती हो चाहें प्यार हमें अपने इन दोनों ही रिश्तों पर काम करना पड़ता है और अगर हम ऐसा करने में फेल हो जाते हैं, तो आपका रिश्ता भी कमजोर हो जाता है। ये रिश्ते बहुत ही अनप्रेडिक्टेबल होते (Unpredictable Relationship) हैं, इनमें कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। इसलिए अपने बनाए रिलेशनशिप को निभाने के लिए हमें कई तरह के प्रयास करने पड़ते हैं।

लेकिन कभी कभी ऐसा लगता है कि जैसे इस रिश्ते में प्यार बचा ही नहीं और अब सब खत्म हो गया है। ऐसा आपको तब और ज्यादा महसूस होता है जब आपका पार्टनर आपको इग्नोर कर रहा होता है। ऐसे में आप टूटा हुआ महसूस करते हैं। अपनी इस स्टोरी में हम आपको अपने पार्टनर से बात करने के तरीकों के बारे में बताएंगे, जिससे आप उनके मन का हाल पता कर सकते हैं।

बात करना चाहती हैं (Want to Talk)

अगर आपके पार्टनर बहुत समय से आपको इग्नोर कर रहे हैं, तो आप उनके सामने जाकर उन्हें अपने दिल की बात बताएं।आप बातो ही बातों में अपने पार्टनर के सामने अपना प्यार एक्सप्रेस करें। आप कितना भी बिजी क्यों न हो लेकिन अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना न भूलें। किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हर तरह से ट्राई कर लें। आप उनसे हाल चाल पूछें और साथ ही उन्हें ये बताएं कि आप उनसे बात करना चाहती हैं, क्या वह आपसे बात करने के इच्छुक हैं।

पार्टनर को एहसास दिलाएं कि आपको उनकी चिंता है (Try to make understand You Care For Them)

हमारा समाज ऐसा है जहां पर मर्दों को हमेशा सख्त बनकर चलना पड़ता है। कई बार ऐसा होता है कि अपने दिमाग में चल रही मानसिक उलझनों के चलते वो आपको इग्नोर करने लग जाते हैं और उन्हें इस बात का एहसास नहीं होता। ऐसे में आपको उनके उनसे ये पूछती हैं कि तुम ठीक तो हो न, मुझे तुम्हारी चिंता है। आपका ये कहना मात्र ही कई काम कर जाएगा। हो सकता है वो आपके सामने खुलकर आ जाएं। आप अपने पार्टनर से ज्यादा से ज्यादा बातचीत करने की कोशिश करें, उनके साथ समय बिताएं। अपनी बातों में उन्हें ये एहसास दिलाएं कि आपको उनकी चिंता है।

चीजें करें शेयर (Start Conversation and Sharing Things)

कभी- कभी रिलेशनशिप में पार्टनर्स के बीच कम्यूनिकेशन गैप आने लगता है। जैसे जैसे ये गैप आता है आप एक- दूसरे से दूर जाने लगते हैं, उन्हे लगता है कि उनके बीच होने वाली बातचीत ही खत्म हो गई है। फिर खड़ी हो जाती है इग्नोर वाली परेशानी, इसमें सामने वाले को लगता है कि आप उन्हें इग्नोर कर रहें हैं या आपके पास कुछ बात करने लायक बचा ही नहीं है। ऐसा बिल्कुल न होनें दें, अगर आपके पास कुछ नहीं भी है बात करने के लिए तो अपने दिन से रिलेटेड बाते पूछनी और बतानी शुरू कर दीजिए। आप अपने पार्टनर से पूछें कि उसने पूरा दिन क्या किया, आपका पूरा दिन कैसा गुजरा। एक बार ये कम्यूनिकेशन गैप कम हो जाएगा तो चीजों के बेहतर होनें की संभावना बढ़ जाती हैं।

Tags:    

Similar News