Diwali की रात सोने से माता लक्ष्मी हो जाती हैं रुष्ट!, जानें इससे जुड़ी पौराणिक मान्यताएं
दिवाली (Diwali) की रात को सोने का क्या होता है परिणाम, जानिए क्या कहती हैं पौराणिक मान्यताएं।;
Should we sleep on Diwali night: दिवाली उत्सव (Diwali Celebration) की शुरुआत बस होने ही वाली है, 22 अक्टूबर शनिवार को 5 दिवसीय त्योहार का पहला दिन धनतेरस मनाया जाएगा। दिवाली के दिन शाम को शुभ मुहूर्त के मुताबिक लोग देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं और पूरे दिन उपवास रखते हैं। लक्ष्मी पूजा के बाद व्रत तोड़ा जाता है। इसके साथ ही विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोग व्रत खोलने को लेकर भी अलग-अलग रीति-रिवाजों का पालन करते हैं। इसबीच कुछ लोगों का मानना है कि दिवाली की रात को सोना नहीं चाहिए। अगर आपके मन में भी यह सवाल उठता है कि क्या हमें दिवाली की रात सोना चाहिए तो आज हम आपको इस सवाल का जवाब दे देंगे, दरअसल ज्योतिष और पुश्तैनी रीति-रिवाजों के अनुसार, लोगों को दिवाली की रात नहीं सोना (Diwali Ki Raat Ko Soye Ya Nhi) चाहिए, क्योंकि इससे वह देवी लक्ष्मी के आशीर्वाद से (Diwali Puja Shubh Muhurat) वंचित रह जांएगे।
दिवाली की रात सोना चाहिए या नहीं? (Should we sleep on Diwali night or not)
ऐसा माना जाता है कि दीपावली की रात परिवार के किसी एक व्यक्ति को जागकर देवी लक्ष्मी का स्वागत करना चाहिए और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए। लोगों का कहना है कि देवी लक्ष्मी उन भक्तों के घर में प्रवेश करती हैं जो उन्हें अपनी पूजा और प्रार्थना से प्रभावित करते हैं, लेकिन अगर वह घर में प्रवेश करती हैं और सभी सो रहे हैं, तो वह परिवार को आशीर्वाद दिए बिना लौट जाती हैं। इसलिए परिवार में से किसी एक को पूरी रात जागकर देवी लक्ष्मी की पूजा करते रहना चाहिए। आप देवी लक्ष्मी की मूर्ति के सामने दीपक भी जला सकते हैं और उसे पूरी रात बुझने से बचाएं। शाम की पूजा के दौरान आपको माता लक्ष्मी की कुछ पसंदीदा चीजें भी अर्पित करनी चाहिए ताकि माता प्रसन्न हो और आप पर अपना आशीर्वाद बरसाए।
दिवाली के दिन इन बातों का रखें ध्यान (Keep these things in mind on Diwali)
मान्यताओं के मुताबिक दिवाली की रात में जागते हुए माता लक्ष्मी के भजन और उनकी पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपको आपके परिवार को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। दिवाली की रात माता के भजन करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है, इस दिन भूलकर भी घर की कोई भी चीज किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं देनी चाहिए। दिवाली की रात में घर में झाड़ू न लगाएं और घर का कूड़ा बाहर बिल्कुल नहीं निकालें। इस दिन आप नई झाडू का पूजन करें और अगले दिन से उस झाड़ू का ही इस्तेमाल करें। दिवाली की पूरी रात घर की समृद्धि और धन लाभ के लिए कई टोटके किए जाते हैं, यही कारण है कि रात में घर के किसी एक इंसान का रातभर जागना बहुत जरुरी होता है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)