Winter Health Tips: सर्दियों में रोजाना करें इन चीजों का सेवन, बीमारियों से बचे रहेंगे
सर्दियां शुरू हो गई है। बीमारियों से बचने के लिए आप ठीक से कपड़े पहनकर रखें और अपने स्वास्थ्य (Health) का ध्यान रखें। यहां हम आपको तीन ऐसे पेय पदार्थों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करेंगी। साथ ही आपको सर्दियों में गर्म रखेगी।;
Winter Health Tips: सर्दियां शुरू हो गई है। बीमारियों से बचने के लिए आप ठीक से कपड़े पहनकर रखें और अपने स्वास्थ्य (Health) का ध्यान रखें। यहां हम आपको तीन ऐसे पेय पदार्थों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपकी इम्यूनिटी (Immunity) को बढ़ाने में मदद करेंगी। साथ ही आपको सर्दियों में गर्म रखेगी।
हल्दी वाला दूध (Haldi Wala Dudh)
आप सभी जानते हैं कि हल्दी में एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं, जो आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल देते हैं और आप हल्का सर्दी-जुकाम से भी बच सकते हैं। इसके साथ ही हल्दी में कर्क्यूमिन भी पाया जाता है जो फैट बर्नर प्रोपर्टीज के रूप में जाना जाता है।इसलिए हल्दी का सेवन करने से आपके स्वास्थ्य को कई फायदे मिलते हैं। वहीं दूध कैल्शियम से भरपूर होता है जो आपकी हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है।
दाल चीनी टी (Cinnamon Tea)
दाल चीनी (Cinnamon) कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है। सर्दियों में दाल चीनी की चाय का सेवन अच्छा माना जाता है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट और एंटीबॉयोटिक पाए जाते हैं, जो आपकी हेल्थ के लिए अच्छे होते है। दालचीनी का सेवन करने से पाचनतंत्र संबंधी समस्याएं दूर हो जाती है। यह खांसी को ठीक करने में मदद करती है और भूख को बढ़ाती है।
अदरक वाली चाय (Ginger Tea)
अदरक में भी कई औषधीय गुण पाएं जाते हैं। यह आपके शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अदरक (Ginger) का सेवन करने से ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation) बढ़ाने में मदद मिलती है। इम्यूनिटी स्ट्रांग होती है। कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में हेल्प मिलती है, जिससे आपका हार्ट ठीक रहता है। इसके साथ ही इससे सांस संबंधी बीमारियां भी दूर हो सकती है। आप सर्दियों में अदरक की चाय का सेवन कर सकते हैं। चाय में आप इलायची, लौंग और काली मिर्च पीसकर डाल सकते हैं।