Winter Skin Care: सर्दियों में फट रहे गाल, तो आजमाएं ये घरेलू उपचार
Winter Skin Care: सर्दियों के आते ही स्किन ड्राई होने लगती है। कुछ लोगों की स्किन तो इतनी ड्राई हो जाती है कि उनके गाल भी फटने लगते हैं। इसमें जलन और दर्द भी काफी होता है। आइए जानते हैं कि आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इस समस्या से कैसे छुटकारा पा सकते हैं।;
Winter Skin Care: सर्दी का मौसम (Winter Season) शुरू होते ही स्किन का बेजान (Lifeless) और रूखा (Dry) होना एक आम बात है। इसी वजह से लोगों के गाल लाल (Cheeks Red) पड़ जाते हैं या फिर फटे गालों (Chapped Cheeks) की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ये दिखने में काफी अजीब लगते हैं, फटे गालों को छूने पर या सर्दी ज्यादा बढ़ने पर इनमें जलन भी ज्यादा होती है। वहीं अगर आपको सर्दी में ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो ये घरेलू नुस्खे काफी मददगार होंगे।
मलाई लगाएं
सर्दियों में फटे गालों पर मलाई लगाने से आपको काफी राहत मिलेगी। इसके लिए आप रात को सोने से पहले चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें और फिर गालों पर मलाई लगाए और गालों पर 2 मिनट तक मसाज करें। मलाई को रात भर गालों पर लगा रहने दें और सुबह नॉर्मल पानी से साफ कर लें। मलाई स्किन पर नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करती हैं। इससे गाल सॉफ्ट और स्किन चमकने लगती है।
देसी घी में शहद मिलाकर लगाएं
देसी और शहद को रात को चेहरे पर लगाने से पहले हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इसके बाद कॉटन के कपड़े की मदद से चेहरे को अच्छे से सुखा लें। लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि कपड़े को चेहरे पर रगड़ना नहीं है। इसके बाद कपड़े को फेस पर लगाते हुए धीरे-धीरे पानी से साफ करें। इसके बाद एक कटोरी में आधा चम्मच देसी घी को लेकर और उसे गुनगुना कर लें। उसके बाद घी में आधा चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह से चला लें। जब दोनों आपस में अच्छे से मिल जाएं, तो हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें और रातभर गालों पर लगा रहने दें। ऐसा करने से आप गालों पर पड़ी दरारों को काफी हद तक ठीक कर पाएंगे।
दरअसल, देसी घी में ओमेगा-3 फैटी एसिड मौजूद होता है, जो स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। अगर सर्दियों में रोजाना फेस पर घी लगाया जाए, तो स्किन ज्यादा मॉइस्चराइज रहती है। इसके अलावा, देसी घी चेहरे की फाइन लाइन्स को भी कम करने में मदद करता है। वहीं अगर शहद की बात करें, तो ये स्किन के लिए घावों को भरने में मदद करता है। साथ ही, स्किन को हेल्दी बनाएं रखने में भी मदद करता है।
एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन लगाएं
सर्दियों में फटे गालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन को मिक्स करके लगा सकते हैं। इसके लिए सोने से पहले फेस को अच्छे से साफ करें और एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन का पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट को अच्छे से तैयार करने के बाद इसे गालों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसे रात भर चेहरे पर लगा रहने दें।
एक्सपर्ट्स भी स्किन के लिए एलोवेरा लगाने की सलाह देते हैं। इसमें मौजूद पॉलीसैकराइड स्किन की नमी को बरकरार रखने में मदद करता है। इसके लिए आप चाहें तो एलोवेरा की पत्तियों से तैयार जेल को स्टोर करके भी रख सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ ग्लिसरीन स्किन को मॉइस्चराइज रखने के साथ साफ रखने में भी कारगर है। ये तरीका फटे गालों से राहत पाने के लिए मददगार है।
ये भी पढ़ें:- Winter Facial Tips: सर्दियों में फेशियल कराने के बाद न करें ये गलती
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।