World Pneumonia Day: निमोनिया होने पर शरीर दे सकता है ये संकेत, जानिए इसके लक्षण
World Pneumonia Day: निमोनिया की बीमारी फेफड़ों में होने वाली संक्रमण बीमारी है। इस बीमारी की वजह से कई बार मरीज की मौत भी हो जाती है। इसके मुख्य कारणों में शामिल वायरल इन्फेक्शन्स और बैक्टीरियल है। आइये जानते हैं इसके क्या लक्षण है।;
World Pneumonia Day: आज यानी 12 नवंबर को विश्वभर में वर्ल्ड निमोनिया डे (World Pneumonia Day) मनाया जा रहा है। इसे मनाने का मकसद लोगों को निमोनिया की बीमारी के बारे में जागरूक करना है। इस बीमाीर में फेफड़े संक्रमित हो जाते हैं। निमोनिया होने पर सांस लेने वाले रास्ते में तरल पदार्थ या मवाद भर जाता है, जिसकी वजह से सांस लेने तकलीफ होती है और कई समस्याएं देखने को मिलती हैं। चलिए जानते हैं कि निमोनिया होने पर शरीर में कौन से लक्षण देखने को मिलते हैं।
निमोनिया क्या है
निमोनिया की बीमारी फेफड़ों को संक्रमित करने वाली एक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी के होने पर फेफड़ों में पानी भर जाता है और सूजन आ जाती है। इससे आपके दोनों फेफड़ोें के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। यह बीमारी बैक्टीरिया और वायरस की वजह से होती है। निमोनिया होने पर फेफड़ों में सांस लेने वाली नली में मवाद या हवा भर जाती है। इस बीमारी की वजह से कई बार मरीज की मौत भी हो जाती है।
क्या है निमोनिया के लक्षण
- कई बार हमें निमोनिया के लक्षण दिखते हैं। लेकिन हम इग्नोेर कर देते हैं, जो सबसे बड़ी गलती होती हैं। आइये जानते हैं कि किस समस्या का लंबे समय तक बने रहने से हो सकता है निमोनिया का खतरा।
- सांस लेने में परेशानी होना निमोनिया का सबसे गंभीर लक्षण है।
- खांसी में बलगम आना और सूखी खांसी होना निमोनिया का लक्षण हो सकता है। लेकिन कई बार बलगम का रंग हरा, पीला भी हो सकता है। कई बार बलगम में खून भी आ सकता है।
- अगर आपको लगातार कमजोरी और थकान महसूस हो रही है, तो ये निमोनिया का लक्षण हो सकता है।
- पसीना आना, ठंड लगना, बुखार आना ये सभी निमोनिया के लक्षण हैं।
- गहरी सांस या खांसी करते वक्त सीने में दर्द होता है, तो निमोनिया की शिकायत हो सकती है।
- लगातार उल्टी, मतली और दस्त होना निमोनिया के लक्षणों में से एक है।
ये भी पढ़ें:- https://www.World Pneumonia Day 2023: सर्दी में बढ़ जाता है निमोनिया का खतरा, जानिए लक्षण और बचाव के तरीके