BJP सोनिया गांधी को बनाना चाहती है PM कैंडिडेट, केजरीवाल ने ऐसा क्यों कहा
आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव की तैयारी पुरे दमखम के साथ शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल लगातार गुजरात के दौरे कर रहे हैं।;
गुजरात विधानसभा चुनाव ( (Gujrat Assembly Election) दिसम्बर (December) में होने वाले हैं। भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (AAP) भी पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में उतर चुकी है। पिछले कई महीनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejariwal) गुजरात में लगातार दौरे कर रहे हैं। केजरीवाल गुजरातियों के सामने अपने दिल्ली मॉडल को सामने रखकर गुजरात को भ्रष्टाचार मुक्त (Corruption Free) बनाने का दावा कर रहे हैं। इस दौरान एक प्रेस कांफ्रेंस में अनोखा वाकया हुआ। एक पत्रकार के सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि भाजपा अगले लोकसभा चुनाव में मोदी जी की जगह सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को PM का कैंडिडेट (candidate) बनाने वाली है।
दरअसल, केजरीवाल गुजरात में अपने दौरों पर अलग-अलग समूह के लोगों से भी मिल रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने अहमदाबाद में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की थी। यहां उन्होंने अपनी बात रखने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देना शुरू किया। इसी दौरान एक पत्रकार ने केजरीवाल से सवाल पूछा कि भाजपा के नेता ये बार-बार कहते हैं कि गुजरात और नर्मदा विरोधी मेधा पाटेकर (Medha Patekar) को आप की तरफ से CM के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा रहा है। इस पर आप क्या कहेंगे?"
इस पर केजरीवाल ने जवाब देते हुए पत्रकार को कहा, "मैंने सुना है कि भाजपा वाले मोदी जी के बाद वो सोनिया गांधी को PM कैंडिडेट बनाने वाले हैं। इस पर आप उनसे पूछना कि वो क्या कहेंगे।" केजरीवाल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, "मैं जानता हूं कि आपको डर लगेगा, लेकिन थोड़ी हिम्मत करके आप अगली प्रेस कांफ्रेंस में मेरे सवाल को भाजपा वालों से जरुर पूछना।"
पूरे दमखम के साथ गुजरात चुनाव में उतर रहे केजरीवाल
गुजरात में दिसंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी गुजरात जीतने के लिए अभी से पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुट चुकी है। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गुजरात के कई दौरे भी कर चुके हैं। अभी हाल में भी केजरीवाल अहमदाबाद में एक ऑटो ड्राईवर (Auto Driver) के घर खाना खाने भी पहुंचे थे, जिसको लेकर उनकी गुजरात पुलिस के साथ बहस भी हुई थी। यह मामला मीडिया में भी खूब चर्चा में रहा।