Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के बाद दो आतंकवादियों को (Terrorist) मार गिराया। कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) के डोबनार मचल के सीमावर्ती क्षेत्र में सेना और कुपवाड़ा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन (Joint Operation) में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है।;
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के बाद दो आतंकवादियों (Terrorist) को मार गिराया। कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) के डोबनार मचल के सीमावर्ती क्षेत्र में सेना और कुपवाड़ा पुलिस (Kupwara Police) के ज्वाइंट ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि बीते रविवार को सेना के एक अधिकारी की तरफ से कहा गया था कि पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से कुछ आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ कर सकते हैं। यह सभी आतंकवादी प्रमुखों (Terrorists Chiefs) के इशारों पर कार्य कर रहे हैं।
श्रीनगर (Sri Nagar) में स्थित 15 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, जिसे चिनार कॉर्प्स के नाम से भी जाना जाता है। लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला ने भी कहा कि सुरक्षाबलों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है, क्योंकि एलओसी के पार बैठे लोग मौजूदा हालात को बिगाड़ने की साजिश रचने और योजना बनाने में लगे हुए हैं। वह भारत के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
Also Read: Jammu-Kashmir: BSF ने सांबा सेक्टर में अवैध घुसपैठिया किया ढेर, तलाशी अभियान जारी
संयुक्त अभियान में एक आतंकी अरेस्ट
इससे पहले बांदीपोरा पुलिस (Bandipora) ने 13 राष्ट्रीय राइफल्स और 45 बीएम सीआरपीएफ (CRPF) के साथ एक संयुक्त अभियान (Joint Operation) में बहाराबाद हाजिन इलाके से लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के एक आतंकवादी सहयोगी को अरेस्ट किया था। तलाशी अभियान के दौरान उसके पास से दो चीनी हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए थे। इस पर आर्म्स एक्ट और यूएपीए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) की तरफ से यह जानकारी 13 जून को दी गई है।