भाजपा विधायक का वादा, इस बार चुनाव में जीते तो हैदराबाद का नाम देंगे बदल

उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र के बाद अब हैदराबाद में भी शहरों के नाम बदलने की बीजेपी की राजनीति पहुंच गई है। भाजपा के एक विधायक ने वादा किया है कि अगर इस बार हैदराबाद में भाजपा आती है तो इस शहर का भी नाम बदल दिया जाएगा।;

Update: 2018-11-09 10:55 GMT
उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र के बाद अब हैदराबाद में भी शहरों के नाम बदलने की बीजेपी की राजनीति पहुंच गई है। भाजपा के एक विधायक ने वादा किया है कि अगर इस बार हैदराबाद में भाजपा आती है तो इस शहर का भी नाम बदल दिया जाएगा। 
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा नेता राजा सिंह ने कहा कि इस बार के चुनाव में पार्टी चुनाव के बाद तेलंगाना में सत्ता में आती है तो वह हैदराबाद सहित राज्य के अन्य शहरों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखेगी। यहीं हमारा चुनावी लक्ष्य है।
 
ये भी पढ़ें - अमेरिका के व्हाइट हाउस में मंगलवार को मनेगी   दिवाली,  तैयारियां शुरू
 
बता दें कि हैदराबाद की गोशमहल विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक टी राजा सिंह घर हुए हैं और हाल ही में भंग हुए विधानसभा के बाद यहां भी राजनीति हो रही है। 
 
6 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या रख दिया था वहीं इससे पहले इलाहाबाद का नाम प्रयागराज रख दिया गया था जिसके बाद देश में मुगलों के नाम बदलने की राजनीति शुरू हो गई है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News