पूछताछ में सहयोग तो छोड़ो पुलिस अफसरों को धमका रही है हनीप्रीत इंसा
राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत सिंह की नौटंकी जेल में भी बादस्तूर जारी है।;
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत सिंह की नौटंकी जेल में भी बादस्तूर जारी है। उसने हरियाणा पुलिस से सहयोग करने की बजाए धमकाना शुरू कर दिया है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो हनीप्रीत हरियाणा पुलिस से पूछताछ में पूरा सहयोग नहीं कर रही है। यहां तक की वह पुलिस वालों को धमकाने पर उतारू हो गई है। जो सवाल पूछे जा रहे हैं, उसका भी वो गोलमोल जबाव दे रही है।
यह भी पढ़ें:-राम रहीम का कच्चा-चिट्ठा खोलने वाली हार्ड डिस्क हरियाणा पुलिस के हाथ लगी
महिला पुलिसकर्मियों को हनीप्रीत से साथ सख्ती भी करनी पड़ रही है। ऐसे में राम रहीम की दुलारी ने खबरदार कर दिया है कि उसे छूकर बात नहीं की जाए।
हनीप्रीत के इस रवैये से पूछताछ ओर जांच कुछ आगे नहीं बढ़ पा रही है। पुलिसकर्मियों ने अब हनीप्रीत से कड़ाई करने का मन बना लिया है। अगर वह सहयोग नहीं करेगी तो पुलिस अपना रंग दिखाने में देरी नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें:- बेलगाम यशवंत सिन्हा के खिलाफ भाजपा कर सकती है बड़ी कार्रवाई, दिए हैं संकेत
इस बीच, राम रहीम के कंप्यूटर की हार्ड डिस्क मिलने के बाद हनीप्रीत के रोल का भी खुलासा हुआ है। पता चला है कि कथित बाबा के वित्तीय मामलों की जिम्मेदारी हनीप्रीत के पास ही थी।
राम रहीम को सजा होने के बाद हिंसा में हनीप्रीत के कहने पर ही पानी की तरह पैसा बहाया गया। सिरसा के डेरे से कई महिलाओं के पास से करोड़ों रुपये मिले थे, वे भी हनीप्रीत के कहने पर ही बाहर किए गए थे।
यह भी पढ़ें:- युमना एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में बाल-बाल बचे संघ प्रमुख मोहन भागवत
बता दें कि पुलिस अब हनीप्रीत को पूछताछ के साथ कुछ लोकेशन पर भी ले जा सकती है। ताकि सबूतों को तथ्यपरक तरीके से जुटाया जा सके। खास बात यह है कि हनीप्रीत अगर सहयोग नहीं करती है तो उसकी रिमांड आगे भी बढ़वायी जा सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App