J&K: आतंकियों ने ज्वेलरी स्टोर पर किया हमला, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
बारामूला (Baramula) में आज एक ज्वेलरी स्टोर पर आतंकवादियों ने हमला (Terrorist Attack) कर दिया। हालांकि अभी तक किसी के हताहत और घायल होने की सूचना नहीं है।;
जम्मू-कश्मीर के बारामूला (Baramula) में आज एक ज्वेलरी स्टोर पर आतंकवादियों ने हमला (Terrorist Attack) कर दिया। हालांकि अभी तक किसी के हताहत और घायल होने की सूचना नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
Jammu and Kashmir: A jewellery store was attacked by terrorists in Baramulla, today. No casualties and injuries reported. More details awaited. pic.twitter.com/WQXJYIwunl
— ANI (@ANI) October 19, 2019
इससे पहले बीते बुधवार को आतंकियों ने शोपियां के ट्रेन्ज में पंजाब के दो सेब व्यापारियों चरणजीत सिंह और संजीव पर हमला कर दिया था। इस हमले में चरणजीत सिंह ने दम तोड़ दिया था जबकि संजीव का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इसी तरह हाल ही में एक छत्तीसगढ़ के मजदूर सेठी कुमार सागर की भी पुलवामा के काकपोरा इलाके में हत्या कर दी गई थी। सेठी कुमार सागर नेहामा में एक ईंट के भट्टे में काम कर रहा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App