Amul Milk Price: तेल के दामों के बाद अब अमूल दूध के दाम बढ़े, एक जुलाई से सभी राज्यों में नया रेट लागू
अमूल कंपनी ने बुधवार 30 जून को दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। जो एक जूलाई से लागू हो जाएंगे।;
कोरोना संकट में एक बार फिर आम आदमी की जेब पर महंगाई ने अटैक किया है। पेट्रोल डीजल और सरसों के तेल के बाद अब अमूल दूध कंपनी ने दाम बढ़ा दिए हैं। एक जुलाई से देश के सभी राज्यों में अमूल दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। बढ़े हुए दाम कल एक जुलाई से लागू होंगे।
अमूल कंपनी ने बुधवार 30 जून को दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। जो एक जूलाई से लागू हो जाएंगे। ऐसे में कंपनी ने एक लीटर दूध पर 2 रुपये बढ़ाए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अगर आप आधा लीटर दूध लेते हैं तो आपकों एक रुपया ज्यादा देना होगा। अमूल शक्ति, अमूल गोल्ड, अमूल ताजा जैसे एक लीटर वाले पैकेज पर 2 रुपये की वृद्धि की गई है।
गुजरात में सुमुल डेयरी ने भी 2 रुपये की बढ़ोतरी की थी। उसके बाद अब अमूल ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। एक तरफ कारोबार ठप है तो वहीं दूसरी तरफ महंगाई एक के बाद एक दस्तक दे रही है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच दूध की कीमतों में भी तेजी आई है। 19 जून को सूरत में सुमूल दूध के दाम बढ़ गए।
गोल्ड दूध की कीमत अब 60 रुपये लीटर, ताजा दूध 46 रुपये लीटर और गाय के दूध की कीमत 48 रुपये लीटर होगी। 18 महीने बाद कीमत बढ़ाई गई है। कीमतों में वृद्धि का मुख्य ट्रांसपोर्टेशन है। क्योंकि अब डीजल के दाम भी 100 के पास पहुंच गए हैं।