IND vs AUS Final: भारतीय टीम की जीत के लिए 10 युवाओं ने रखा उपवास, पूरे देश में पूजा-पाठ शुरू
IND vs AUS Final: पूरे देश को जिस दिन का इतंजार था आज वो दिन आ चुका है। आज इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल होना है। इसको लेकर देशभर में पूजा-पाठ किया जा रहा है।;
ICC Cricket World Cup 2023 Final: 19 नवंबर यानी आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होना है। सभी भारतीय दुआ कर रहे हैं कि भारत ये मैच जीते और वर्ल्ड कप जीते। इतना ही नहीं कई जगहों पर भारत की जीत के लिए हवन-पूजा भी किया जा रहा है। तो वहीं मुजफ्फरनगर के 10 लड़कों ने भी निर्जला व्रत रखा है।
10 युवाओं ने रखा निर्जला व्रत
उनका कहना है कि जब तक भारत नहीं जीत जाता तब तक वह न तो कुछ खाएंगे और न ही कुछ पीएंगे। शिव चौक पहुंचकर 10 युवाओं ने सबसे पहले भारत की जीत के लिए भगवान शिव शंकर की पूजा की। तब यह संकल्प लिया गया कि वे रात्रि 12 बजे से निर्जला व्रत रखेंगी। इस दौरान वह न तो कुछ खाएंगे और न ही कुछ पीएंगे। इन युवाओं का यह भी कहना है कि अगर किसी कारण से भारत फाइनल मैच हार जाता है तो वे जिंदगी में कभी क्रिकेट मैच नहीं देखेंगे।
फतेहपुर में भी सुदंरकांड
उधर, फतेहपुर में भी सुंदरकांड के पाठ के बाद हवन-पूजन कर भारत की जीत की कामना की गई। इस सुंदरकांड और हवन-पूजन का आयोजन फतेहपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के नेतृत्व में किया गया। युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ महिलाओं ने भी हवन कर भारत की जीत के लिए प्रार्थना की। यह हवन-पूजन सिद्धपीठ मोटे महादेवन में किया गया है। यह पूजा भारतीय टीम का बैनर बनाकर की गई।
वाराणसी के सिंधिया घाट पर की गई प्रार्थना
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सिंधिया घाट पर विशेष प्रार्थना की गई है। इस दौरान लोगों ने भारत के सभी खिलाड़ियों के पोस्टर हाथ में लेकर पूजा की है। वहीं, कुछ युवकों ने हाथ में भारतीय तिरंगा लेकर लहराया है।
महाराष्ट्र श्री सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा की
लोगों ने पुणे के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में विशेष आरती की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप फाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए जयकार की। लोगों में उत्साह है और सभी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं कि इस बार वर्ल्ड कप भारत की झोली में ही आएगा।
तमिलनाडु में भी प्रार्थनाओं का दौर जारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए ना केवल यूपी और महाराष्ट्र में ही पूजा-आरती हुई हैं। बल्कि, दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु के मदुरै के गणेश मंदिर में विशेष प्रार्थना की गई है। इस दौरान सभी ने भारतीय खिलाड़ियों के पोस्टर को हाथों में पकड़ रखा था।
मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर में भस्म आरती
भारत की जीत के लिए उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्म आरती की गई। महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि आज हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल मैच के लिए प्रार्थना की है। हम चाहते हैं कि भारत खेल के क्षेत्र सहित हर क्षेत्र में विश्वगुरु बने। हमें उम्मीद है कि भारत आज फाइनल मैच जीतेगा।
बता दें कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को हराकर फाइनल में पहुंची है। तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीकी टीम को हराकर फाइनल में पहुंच गई है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला आज होगा। जो भी विजेता होगा उसे वर्ल्ड कप मिलेगा।
इससे पहले साल 2011 में भारत ने वर्ल्ड कप जीता था। उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। वहीं इस बार भारतीय टीम की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में है। इसके बाद से टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत इस वर्ल्ड कप में एक बार भी नहीं हारा है। सभी भारतीयों को पूरी उम्मीद है कि इस बार विश्व कप भारत के नाम ही होगा।