छत्तीसगढ़ में CRPF पर 11 साल में हुए इतने नक्सली हमले, खबर पढ़कर जानें शहीदों का आंकड़ा

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों पर किए गए हमले के बाद से पूरा देश आहत है। वहीं इससे पहले भी नक्सलिसों द्वारा देश के जवानों पर हमले होते रहें हैं।;

Update: 2021-04-05 14:19 GMT

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों पर किए गए हमले के बाद से पूरा देश आहत है। वहीं इससे पहले भी नक्सलिसों द्वारा देश के जवानों पर हमले होते रहें हैं। दंतेवाड़ा (Dantewada) में साल 2010 में 75 जवान शहीद हुए थे। ऐसे में हम आपको पिछले 11 सालों में सीआरपीएफ पर नक्सलिसों (Naxalites) द्वारा किए गए 12 बड़े हमलों की जानकारी दे रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के बड़े नक्सली हमले

सुकमा

*4 अप्रैल 2021 को सुकमा जिले में नक्सलियों का सीआरपीएफ जवानों पर हमला 22 जवान शहीद हुए।

सुकमा

* 23 मार्च 2020 को सुकमा में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 17 जवान शहीद हुए थे।

दंतेवाड़ा

* 9 अप्रैल 2019 को दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने भाजपा विधायक को मौत के घाट उतारा जिसमें 3 पुलिसक्रर्मी भी शहीद हुए।

सुकमा

* 13 मार्च 2018 को सुकमा जिले में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद।

सुकमा

* 24 अप्रैल 2017 को सुकमा में नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हुए थे।

सुकमा

*12 मार्च 2017 को सुकमा में नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद।

सुकमा

* 1 दिसंबर 2014 को सुकमा में सीआरपीएफ के 14 जवान शहीद।

सुकमा

* 11 मार्च 2014 को सुकमा में नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 15 जवान शहीद।

दरभा घाटी हमला

* 25 मई 2013 को दरभा घाटी में नक्सलियों ने 25 कांग्रसी नेताओं की हत्या की।

नारायणपुर

* 29 मई 2010 को नारायणपुर में नक्सली हमले में सीआपीएफ के 26 जवान शहीद।

बीजापुर

* 8 मई 2010 को बीजापुर में सीआरपीएफ पर नक्सलियों ने हमला किया जिसमें 8 जवान शहीद हए।

दंतेवाड़ा

* 6 अप्रैल 2010 को दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सबसे बड़े हमले को अंजाम दिया जिसमें 75 सीआरपीएफ के जवान व एक पुलिसक्रर्मी शहीद हुए थे।

Tags:    

Similar News