Parliament Session: संसद परिसर में बुधवार को भी होगा धरना प्रदर्शन, 12 सांसदों के निलंबन पर वेंकैया नायडू बोले...

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू (Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu) ने 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने के अनुरोध को खारिज कर दिया है। साथ ही कहा कि...;

Update: 2021-11-30 11:54 GMT

संसद का शीतकालीन सत्र (winter session of parliament) जारी है। मंगलवार को राज्यसभा से निलंबित 12 सांसदों (12 MPs suspended from Rajya Sabha) ने सरकार के खिलाफ संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने खड़े होकर प्रदर्शन किया और अब विपक्ष के इन निलंबित सांसद ने बुधवार को भी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। वहीं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू (Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu) ने 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने के अनुरोध को खारिज कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सदन में कार्यवाही के दौरान राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि अशोभनीय आचरण करने के कारण शीतकालीन सत्र में विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए जाने के फैसले को मंगलवार को उचित ठहराया। साथी ही कहा कि माफी से कम पर बात नहीं बनेगी।

जानकारी के लिए बता दें कि अभी भी संसद में 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन का मुद्दा गर्म है। राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने निलंबन वापस लेने का अनुरोध किया है। साथ ही अब सभी निलंबित सांसद राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को चिट्ठी लिखेंगे और निलंबन वापसी का अनुरोध करेंगे। बुधवार को संसद में गांधी प्रतिमा के समक्ष ये सभी सांसद धरने पर बैठेंगे। विपक्षी दलों के इन सभी राज्यसभा सांसदों ने कार्यवाही के दौरान सदन के अंदर तोड़फोड़, आसन पर पेपर फेंकने, टेबल पर चढ़कर डांस करने और मार्शल के साथ अभद्रता के आरोप लगे हैं। जिसके बाद इनके ऊपर कार्रवाई हुई है।

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा बयान

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सांसदों के निलंबन पर कहा कि आपने देखा है कि विपक्ष ने पिछले सत्र में पीएम को मंत्रियों का परिचय तक नहीं कराने दिया। बड़ी संख्या में महिलाओं को शामिल किए जाने के लिए उनका कोई सम्मान नहीं था। पूरे देश ने देखा कि जब मंत्री अश्विनी वैष्णव सदन में बोल रहे थे तो प्रदर्शनकारियों ने कितना बुरा व्यवहार किया। लेकिन हम सदन को चलने देना चाहते थे, इसलिए आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

Tags:    

Similar News