Bengaluru: पलक झपकते ही BMW कार से शातिरों ने उड़ाए 14 लाख रुपये, CCTV में कैद हुई घटना, देखें वीडियो

Bengaluru Viral Video: बेंगलुरु में एक BMW कार से शातिर 14 लाख की चोरी को महज 58 सेकंड में ही अंजाम देकर फरार हो गए। इस वारदात का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-10-23 10:47 GMT

Bengaluru Viral Video: कर्नाटक के बेंगलुरु में चोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, यहां रोड पर खड़ी एक कार से चोरों ने महज 58 सेकंड में ही 14 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया। ये पूरी वारदात घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद भी चोर पुलिस की पहुंच से दूर है। चलिए समझते हैं कि आखिर यह घटना कब और कैसे हुई...

कुछ ही सेकंड में चोरी को दिया अंजाम 

वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार सड़क के किनारे खड़ी है। तभी दो बाइक सवार युवक आते हैं। उनकी बाइक कार के पास रुकती है, तभी बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति उतरता है और कार को पास से देखता है। इसके बाद ड्राइवर की तरफ वाली सीट का शीशा तोड़कर अंदर घुस जाता है और कुछ ही सेकंड में हाथ में एक बैग लिए गाड़ी से बाहर निकल जाता है। इसके बाद बाइक पर बैठकर रफू चक्कर हो जाता है। वारदात के कुछ ही दूरी पर कुछ लोग खड़े भी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन यह सब इतना जल्दी होता है कि किसी को इस बारे में कानों कान खबर नहीं होती है।

पुलिस का बयान 

अब इस घटना पर पुलिस का बयान समाने आया है। पुलिस ने बताया है कि जिस कार में यह चोरी हुई है उसका मॉडल BMW X5 है। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। फुटेज में दोनों लड़के चेहरे पर मास्क पहने नजर आ रहे हैं। चोर ने शीशा तोड़ने के लिए एक खास उपकरण का इस्तेमाल किया है। इसके बाद वह कार के अंदर घुसा और बैग लेकर कुछ ही सेकंड में कार से बाहर आ गया, जबकि उसका दूसरा साथी बाइक पर ही इधर-उधर नजर बनाए रहता है। ताकि किसी के आने पर उसे जानकारी दे सके।

ये भी पढ़ें:- Mumbai Fire: मुंबई के कांदिवली की एक इमारत में लगी भीषण आग, झुलसने से 2 की मौत 3 जख्मी

Tags:    

Similar News