जम्मू-कश्मीर: माता वैष्णो श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर, अब 15,000 भक्तों को दर्शन करने की होगी इजाजत
प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थोड़ा धीमा होते देख सरकार ने माता वैष्णो देवी मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी कर 15,000 कर दी गई है।;
जम्मू-कश्मीर के सरकार ने माता वैष्णो श्रद्धालुओं को एक बड़ी राहत की खबर दी है। अब 15,000 के तदाद में श्रद्धालु प्रतिदिन माता वैष्णो देवी का दर्शन कर सकता है, जो कि पहले प्रतिदिन अधिकतम 7 हजार लोग माता वैष्णो का दर्शन कर सकता है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश में कोरोना की रप्तार थोड़ा धीमा होते देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। यह नियम 1 नवंबर से लागू होगा।
कोरोना नियमों का रखना होगा ध्यान- जिला प्रशासन
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बताया कि 1 नवंबर से प्रतिदिन 15,000 श्रद्धालुओं को माता वैष्णो देवी के दरबार में जाने की इजाजत होगी। हालांकि अभी प्रतिदिन अधिकतम 7,000 लोगों को ही त्रिकुटा पर्वत पर पवित्र गुफा में दर्शन करने की इजाजत होगी।
इसके अलावा यहां आए श्रद्धालुओं को अब 14 दिन के होम क्वारंटाइन में भी नहीं रहना होगा। लेकिन कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी यात्रियों कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंशिंग का भी श्रद्धालुओं को ध्यान रखना होगा।
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कटड़ा से भवन तक खास इंतजाम किए हैं।
16 अगस्त से शुरू हुई थी माता वैष्णोदेवी की यात्रा
बता दें कोरोना संक्रमण को देखते हुए मार्च में देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया था। इसमें वैष्णो देवी के दर्शन पर भी रोक लगा दी गई थी। इसके बाद 16 अगस्त से यात्रा फिर शुरू हुई है।15 अक्टूबर से अनलॉक-5 में धार्मिक समारोह को लेकर कई तरह छूट दी गई थी।
इस दौरान माता वैष्णोदेवी में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सीमा को 5,000 से बढ़ाकर 7,000 कर दिया गया था।