Jammu-Kashmir Terrorist: आतंकियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाकर्मियों ने कुलगाम से 3 आतंकियों को दबोचा
Jammu-Kashmir Terrorist: जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए 3 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं।;
Jammu-Kashmir Terrorist: जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) और सेना की संयुक्त ऑपरेशन को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाकर्मियों ने आज यानी शुक्रवार को आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए 3 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार भी बरामद किए हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) जिले के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना और कुलगाम पुलिस ने इस ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 3 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों के पास से 3 हैंड ग्रेनेड, 25 राउंड एके 47 की गोलियां और 10 राउंड पिस्टल की गोलियां बरामद की गई है। इसके अलावा कई अन्य विस्फोटक सामग्रियां भी आतंकियों के पास से बरामद की गई हैं। बता दें कि एक गिरफ्तार हुआ आतंकी वकील अहमद भट्ट पहले प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसजेके का सदस्य था। वह पिछले दो साल से जेल में बंद था। उसे हाल ही में जमानत पर सेंट्रल जेल से रिहा हुआ था, लेकिन अब एक बार फिर से गिरफ्तार हो गया है।
आतंकियों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आतंकवादी श्रीनगर शहर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए टीआरएफ से जुड़े थे। वे टीआरएफ के सक्रिय आतंकवादियों से विस्फोटक पदार्थ ले रहे थे। पुलिस ने बताया कि आतंकियों की गिरफ्तार से बड़ा खतरा टल गया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ चानापोरा थाने में धारा 3/4 विस्फोटक अधिनियम, 18, 23, 39 यूएपीए अधिनियम और 7/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें...J&K News: जम्मू-कश्मीर में फिर मजदूरों पर आतंकी हमला, दो मजदूर हुए घायल