सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित, सभी को लग चुका है टीका
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendra Jain) ने हाल ही में कहा था कि संक्रमण दर महाराष्ट्र (Maharashtra) में 25 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 18 प्रतिशत और बहुत सारे राज्यों में 10 प्रतिशत से ऊपर है।;
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर तेजी से बढ़ रहा है। कोविड-19 (Covid-19) का टीका लगने के बाद भी लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सर गंगाराम अस्पताल (Sir Gangaram Hospital) के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी डॉक्टर्स को कोविड-19 का टीका लग चुका है। 37 में से 32 डॉक्टर होम क्वारंटाइन (Home quarantine) में हैं जबकि 5 को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि देश (India) में कोरोना वायरस ने पूरे देश में तबाही मचा रखी है। बीते गुरुवार को 1 लाख 26 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और 685 लोगों की मौत हुई। बढ़ते कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रकोप देखते हुए देश के कुछ शहरों में टोटल लॉकडाउन (Lockdown) तो ज्यादातर जगह नाइट कर्फ्यू (Night curfew) लगाया जा चुका है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendra Jain) ने हाल ही में कहा था कि संक्रमण दर महाराष्ट्र (Maharashtra) में 25 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 18 प्रतिशत और बहुत सारे राज्यों में 10 प्रतिशत से ऊपर है। दिल्ली (Delhi) में भी यह 6 प्रतिशत क्रॉस कर चुका है।
राजधानी दिल्ली में महामारी (Epidemic) के चलते नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। जिसका समय रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक है। यह आदेश 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) की तरफ से जारी नाइट कर्फ्यू की गाइडलाइन (Night Curfew Guideline) के अनुसार, ट्रैफिक मूवमेंट (Traffic movement) पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी, जो लोग वैक्सीन (Vaccine) लगवाने जाना चाहते हैं, उनको छूट होगी पर ई-पास (E-pass) लेना जरूरी होगा। राशन, किराना, फल सब्जी, दूध, दवा से जुड़े दुकानदारों को ई-पास के जरिए ही मूवमेंट की छूट होगी। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (Print And Electronic Media) को भी ई-पास के जरिए ही मूवमेंट (आने जाने- Movement) की इजाजत होगी। आईडी कार्ड (ID card) दिखाने पर प्राइवेट डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ को भी छूट मिलेगी।