हरिभूमि समाचार 4 जून 2019 : डोभाल का डबल प्रमोशन-एएन-32 लापता, जानें देश-दुनिया की बड़ी खबरें
खबरों के मामले में 3 जून का दिन भी बेहद महत्वपूर्ण रहा। आज के दिन कई केंद्रीय मंत्रियों ने अपना पदभार संभाला वहीं भारतीय वायुसेना का विमान एएन-32 टेक ऑफ के बाद से लापता हो गया है। विमान में चालक दल के 8 सदस्य और 5 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। विमान ने असम के जोरहाट से उड़ान भरी थी।;
खबरों के मामले में 3 जून का दिन भी बेहद महत्वपूर्ण रहा। आज के दिन कई केंद्रीय मंत्रियों ने अपना पदभार संभाला वहीं भारतीय वायुसेना का विमान एएन-32 टेक ऑफ के बाद से लापता हो गया है। विमान में चालक दल के 8 सदस्य और 5 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। विमान ने असम के जोरहाट से उड़ान भरी थी।
अजीत डोभाल को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपना दूसरा कार्यकाल सोमवार को शुरू किया। इस बार उन्हें केंद्रीय कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया है।
वायुसेना का विमान एएन-32 लापता
भारतीय वायु सेना का रूस निर्मित एएन-32 परिवहन विमान सोमवार दोपहर असम के जोरहाट से उड़ान भरने के करीब 35 मिनट बाद लापता हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस विमान में 13 लोग सवार थे।
कांग्रेस नेता ए पी अब्दुल्लाकुट्टी को पार्टी ने बाहर किया
लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करने वाले केरल के कांग्रेस नेता ए पी अब्दुल्लाकुट्टी को पार्टी ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।
मेहुल चोकसी 'भगोड़ा और फरार'
प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े करोड़ों रुपये के बैंक घोटाले में आरोपी कारोबारी मेहुल चोकसी 'भगोड़ा और फरार' है।
सीरिया में बम धमाका
पश्चिमोत्तर सीरिया में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले शहर एज़ाज़ में भीड़-भाड़ वाले बाजार और एक मस्जिद के पास किए गए कार बम हमले में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई।
ईरान का अमेरिका पर बयान
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने सोमवार को कहा कि जब तक अमेरिका 'सामान्य' व्यवहार नहीं करता, उससे कोई बात नहीं की जाएगी।
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी
नव-नियुक्त दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि 5जी और अन्य बैंड के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी इसी साल में की जाएगी और अगले 100 दिनों में 5जी परीक्षण शुरू करने का लक्ष्य है।
शेयर बाजार में उछाल
केंद्रीय बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद को लेकर सोमवार को देश के प्रमुख शेयर बाजार अब तक के सबसे उच्च स्तरों पर पहुंच गए। बीएसई का सेंसेक्स 553 अंक एवं एनएसई का निफ्टी 166 अंक की उछाल के साथ बंद हुए।
लुंगी एंगिडी चोट के कारण नहीं खेल सकेंगे
दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी भारत के खिलाफ बुधवार को विश्व कप के मैच में नहीं खेल सकेंगे।
भारत 'ए' की शानदार जीत
लेग स्पिनर राहुल चाहर (112 रन पर पांच विकेट) की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ए ने दूसरे और अंतिम चार दिवसीय मैच के चौथे दिन सोमवार को यहां श्रीलंका ए को 152 रन से हराकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App