Akasa Airlines पर अचानक मंडराया गहरा संकट, 43 पायलटों ने दिया इस्तीफा, क्या अब बंद हो जाएगी कंपनी

Akasa Airlines Crisis: राकेश झूनझून वाला के शेयर वाली Akasa Airlines कंपनी पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल एक साथ 43 पायलटों ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। पायलट नोटिस पीरियड की अवधि को पूरा किए बगैर ही चले गए। इससे कंपनी को हर दिन काफी घाटा हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-09-20 10:39 GMT

Akasa Airlines crisis: शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली एयरलाइंस Akasa Airline कंपनी पर संकट गहरा गया है। इस विमानन कंपनी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल अकासा एयरलाइन के 43 पायलटों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है। एक साथ 43 पायलटों के इस्तीफे के बाद से अकासा एयरलाइन कंपनी के बंद होने की चर्चाएं चल रही हैं। पायलटों की इस्तीफे की जानकारी कंपनी ने खुद दिल्ली हाईकोर्ट को दी है। 

हर दिन रद्द हो रही 24 फ्लाइट्स

एयरलाइंस कंपनी का पक्ष रखते हुए वकील ने दलील दी कि कुछ पायलट बिना नोटिस पीरियड को पूरा किए ही अचानक अपने दायित्व से मुक्त होकर चले गए। पायलटों का 6 महीने और एक साल नोटिस पीरियड था। पायलटों के अचानक इस कदम को उठाने से कंपनी पर बुरा असर पड़ा। इसके चलते एयरलाइंस को सितंबर में हर दिन करीब 24 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ रही है और इससे कंपनी को भारी घाटा हो रहा है। 

Akasa Airlince के सीईओ का बयान  

Akasa Airlince के सीईओ विनय कुमार दुबे ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि पायलटों के एक समूह ने अनिवार्य नोटिस पीरियड को पूरा किए बिना ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे जुलाई और सितंबर के बीच उड़ानों में व्यवधान पैदा हुआ। इससे अंतिम समय में कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी।

कंपनी ने अबतक 600 फ्लाइट्स रद्द की

अकासा एयरलाइन ने बताया कि अब तक कंपनी 600 फ्लाइट रद्द कर चुकी है। कंपनी ने कहा कि अगर ऐसे ही पायलट छोड़कर जाते रहे, तो सितंबर में भी 600 से 700 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ सकती है। बता दें कि अकासा एयरलाइन कंपनी Akasa Air विभिन्न एयर रूट्स पर रोजाना करीब 120 उड़ानें संचालित करती है।

पायलटों ने कंपनी की एक बात नहीं सुनी

कंपनी ने दावा किया है कि आकासा एयरलाइंस से इस्तीफा देने के बाद सभी पायलट राइवल एयरलाइंस में शामिल हो गए हैं। कंपनी ने अदालत से एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को अनिवार्य नोटिस पीरियड नियमों को लागू करने का अधिकार देने का आग्रह भी किया। लेकिन पायलटों ने उनकी एक न सुनी। बता दें कि दिवंगत निवेशक और शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने इस एयर लाइंस कंपनी में निवेश किया था। पिछले साल 14 अगस्त 2022 को उनका निधन हो गया था।

ये भी पढें:- India-Canada Relationship: भारत-कनाडा के बीच तल्खी का सैन्य संबंधों पर कितना पड़ेगा असर, जानें भारतीय सेना ने क्या कहा

Tags:    

Similar News