भारत सरकार ने WHO को लिखा पत्र, कहा- हमारी 4 कफ सिरफ जानलेवा नहीं... आपने आरोप लगाने में जल्दबाजी की

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने भारत में बनी चार कफ सिरफ को जानलेवा बताया था। भारत सरकार ने इस मामले में डब्ल्यूएचओ (WHO) को पत्र लिखा है। ड्रग कंट्रोलर ने कहा कि भारत में बने कफ सिरप से गाम्बिया में हुई मौतों को जोड़ने में आपने जल्दबाजी दिखाई। पढ़िये पूरा मामला...;

Update: 2022-12-16 09:41 GMT

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization) द्वारा भारत में बने कफ सिरप (Cough Syrup) को जानलेवा बताने के मामले में भारत सरकार ने पत्र लिखा है। ड्रग कंट्रोलर (drug controller) ने डब्ल्यूएचओ (WHO) को लिखे अपने पत्र में कहा कि भारत में बने कफ सिरप से गाम्बिया (Gambia) में हुई मौतों को जोड़ने में आपने जल्दबाजी दिखाई। पत्र में भारत की तरफ से लिखा गया कि मैडेन फार्मास्यूटिकल्स में बने जिन 4 कफ सिरप का जिक्र किया गया है, उन्हें हमने जांच के लिए भेजा था, जिसमें ये सभी चारों प्रोडक्ट अपने मानकों पर खरे पाए गए हैं। पत्र में कहा गया कि भारत में दवाओं और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की निगरानी बहुत गंभीरता से की जाती है। हम इस बात का खासतौर पर ध्यान रखते हैं कि भारत में बने सभी प्रोडक्ट उच्च गुणवत्ता के हों।

बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने गाम्बिया में हुई 66 बच्चों की मौत को भारत में बने कफ सिरप से जोड़ा था। इसके लिए डब्ल्यूएचओ ने अलर्ट भी जारी किया था। डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि बच्चों की मौत गुर्दों की हालत बेहद खराब होने की वजह हुई है, जो बहुत मुमकिन है कि इन सिरप के इस्तेमाल के चलते ही हुई है।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने 5 अक्टूबर को भारत में बने 4 कफ-सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया था। डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि ये प्रोडक्ट सुरक्षित नहीं हैं। इन प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बच्चों में गंभीर समस्या या फिर मौत का खतरा है।

डब्ल्यूएचओ ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कफ सिरप में डाइथेलेन ग्लाइकोल और इथिलेन ग्लाइकोल की मात्रा अधिक होने की आशंका जताई है, जो इंसानों के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। दरअसल, इन कंपाउंड की वजह से भारत में भी 33 लोगों की जान जा चुकी है जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ये प्रोडक्ट न सिर्फ गाम्बिया जैसे देशों के लिए बल्कि भारत के लिए गंभीर हैं। 

Tags:    

Similar News