अरुणाचल प्रदेश और झारखंड में बड़ा हादसा, ईटानगर में 700 दुकानें जलकर हुईं राख, देखें वीडियो
बताया जा रहा हैकि 700 दुकानों में आग लग गई। ये पूरी घटना नाहरलगुन मार्केट की बताई जा रही है।;
दिवाली (Diwali) की रात से शुरू हुए हादसों को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश के किसी न किसी राज्य से आग की खबरें आ रही हैं। पहले झारखंड (Jharkhand) से और फिर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से आग लगने की सूचना मिली है। ईटानगर (Itanagar) के एक मार्केट में 700 दुकानों में आग लग गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश की राजधानी में दिवाली के अगले दिन एक मार्केट में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा हैकि 700 दुकानों में आग लग गई। ये पूरी घटना नाहरलगुन मार्केट की बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची हैं।
फिलहाल, आग लगने की घटना के दौरान किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन आग में लाखों रुपए के नुकसान की खबर है। दमकल विभाग आग के फैलाव पर काबू नहीं कर पाया है। शुरुआती 2 घंटों में केवल 2 दुकानों में आग लगी। इसके बाद ये आग तेजी से फैलती हुई चली गई और 700 दुकानें आग की चपेट में आ गई।
रांची में भीषण हादसा हुआ है। दिवाली के दीये से बस में भीषण आग लग गई जिसमें जलकर दो लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में बस के चालक और खलासी शामिल हैं। दोनों धधकती बस में जिंदा जल गए। pic.twitter.com/rFFiNJ353a
— M EKHLAQUE (@ekhlaque_m) October 25, 2022
वहीं दूसरी तरफ झारखंड में दिवाली की रात को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां दिवाली की रात को दीये से एक बस में भीषण आग लग गई। दो लोगों की मौत हो गई है। सूचना के मुताबिक, इस हादसे में बस ड्राइवर और कंडेक्टर की मौत हो गई है। दोनों ही धधकती बस में जिंदा जल गए, क्योंकि दोनों दीये जलाकर बस में ही सो गए थे। ये पूरा हादसा रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड पर हुआ।