7th Pay Commission: मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी
7th Pay Commission: मोदी सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। सभी के डीए और डीआर में 4 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। पढ़ें रिपोर्ट...;
7th Pay Commission DA hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बेहद ही खुशखबरी का दिन है। नरेंद्र मोदी सरकार ने दिवाली से पहले सभी को तोहफा दिया है। बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को हरी झंडी दे दी। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद मिली मंजूरी है।
केंद्रीय कर्मचारियों को मिला तोहफा
इस फैसले के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए मौजूदा 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। साथ ही, इस बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा। सरकार द्वारा बढ़ोतरी किया गया डीए 1 जुलाई, 2023 से लागू होगा। नतीजतन, केंद्र सरकार के कर्मचारी नवंबर से बढ़े हुए वेतन की उम्मीद कर सकते हैं, जिसमें जुलाई से अक्टूबर का समय भी शामिल है।
कर्मचारियों की इतनी बढ़ेगी सैलरी
DA Hike के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी में बढ़ोतरी की बात करें तो सरकार किसी केंद्रीय कर्मचारी को 18,000 रुपये बेसिक-पे मिलता है, तो उसका महंगाई भत्ता फिलहाल 42 फीसदी के हिसाब से 7,560 रुपये होता है, वहीं इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अगर 46 फीसदी के हिसाब से माना जाए तो यह बढ़कर 8,280 रुपये पहुंच जाएगा। यानी कि उसके हाथ में आने वाले वेतन में साफ तौर पर 720 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
इसी तरह, 56,900 रुपये के अधिकतम मूल वेतन वाले व्यक्ति, जो वर्तमान में 42 फीसदी डीए का लाभ उठा रहे हैं, उन्हें अपनी मासिक कमाई में 23,898 रुपये मिलते हैं। 46 फीसदी डीए के साथ, उनकी मासिक कमाई बढ़कर 26,174 रुपये हो गई है। केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ते में बदलाव का असर भी देखने को मिलता है। इसमें बढ़ोतरी होने से कर्मचारियों के हाथ में आने वाली सैलरी भी बढ़कर आती है।