बुजुर्ग महिला पीएम मोदी के नाम करना चाहती है अपनी सारी जमीन, वजह जानकर आपका भी पसीज जाएगा दिल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किशनी के गांव चितायन की रहने वाली बुजुर्ग महिला का नाम बिट्टन देवी पत्नी पूरन लाल है। बीते बुधवार को महिला तहसील में वकील कृष्णप्रताप सिंह के बस्ते पर पहुंचीं थीं।;

Update: 2020-12-03 10:12 GMT

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की तहसील से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक 85 साल की बुजुर्ग महिला अपनी सारी जमीन को पीएम नरेंद्र मोदी के नाम कराने के लिए जिले की तहसील में पहुंची। महिला का कहना है कि वह अभी सारी जमनी पीएम मोदी के नाम ही करेगी। वह अपनी जिद पर अड़ी है। लेकिन इसके पीछे की एक भावुक वजह भी बताई जा रही है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किशनी के गांव चितायन की रहने वाली बुजुर्ग महिला का नाम बिट्टन देवी पत्नी पूरन लाल है। बीते बुधवार को महिला तहसील में वकील कृष्णप्रताप सिंह के बस्ते पर पहुंचीं थीं। महिला ने वकील से कहा ही वह अपनी 12 वीघा जमीन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम करना चाहती हूं। महिला की बात को सुकर वकील चौंक गया। वकील ने महिला को समझाया लेकिन उसने एक नहीं सुनी और अपनी जिद पर अड़ी रही। 

बुजुर्ग महिला ने कहा कि उसके पति का देहांत हो चुका है। मेरे दोनों बेटे मेरी कतई भी देखभाल नहीं करते। केंद्र सरकार की तरफ से मिल रही वृद्धावस्था पेंशन से मेरा गुजारा चल रहा है। इसलिए में अपनी जमीन को पीएम मोदी के नाम करना चाहती हूं। वकीलों के समझाने पर जब महिला नहीं मानी तो उसे उन्होंने यह कहकर घर भेजा कि वह उप जिलाधिकारी से इस संबंध में बातचीत करेंगे। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला दो दिन बाद फिर से दोबारा आने की बात कहकर वापस चली गई। 

Tags:    

Similar News