देश के इन 9 राज्यों में संक्रमण कम और 16 में सबसे ज्यादा, मौत के आंकड़ों में भी आई गिरावट
मंगलवार को प्रेस कॉफ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि किन राज्यों में नए मामलों और मौत के आंकड़ों में कमी आ रही है। वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।;
देश में कोरोना की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन से लेकर कड़ी पाबंदियां जारी हैं। इस बीच मंगलवार को प्रेस कॉफ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने ताजा आंकड़े रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए मामलों और मौत के आकंड़े कम हो रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में 13 राज्य ऐसे हैं। जहां एक लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले हैं। 6 राज्यों में 50 हजार से 1 लाख के बीच एक्टिव मरीज है। वहीं 17 राज्य ऐसे हैं, जहां 50 हजार से कम एक्टिव मामले मिले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के कई राज्यों में हर दिन कोविड-19 मामलों में कमी देखी जा रही है। मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, तेलंगाना, चंडीगढ़, लद्दाख, दमन और दीव, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप जैसे राज्यों में कमी देखी गई है। इसके अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बिहार और गुजरात में लगातार नए मामलों में कमी आ रही है।
वहीं दूसरी तरफ अगर उन राज्यों की बात करें जहां पर संक्रमण की दर बढ़ रही है, तो कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, पंजाब, असम, जम्मू और कश्मीर, गोवा, हिमाचल प्रदेश, पुदुचेरी, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश ऐसे राज्य हैं जहां पर हर दिन नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।