जम्मू कश्मीर: श्रीनगर जिले के सनत नगर इलाके में आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, CRPF का एक जवान घायल

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीआरपीएफ की ओर से कहा गया है कि श्रीनगर जिले के सनत नगर इलाके में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंकने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया।;

Update: 2021-08-14 16:14 GMT

जम्मू कश्मीर में आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस से 1 दिन पहले आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के सनत नगर इलाके में ग्रेनेड फेंका है। जिसमें एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीआरपीएफ की ओर से कहा गया है कि श्रीनगर जिले के सनत नगर इलाके में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंकने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। 



 


पुलिस ने चार आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज भारतीय सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर स्वतंत्रता दिवस से पहले चार आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तारी किया है। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक ने आज बताया था कि पुलिस ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और 4 आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया है।

ये आतंकवादी ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और कश्मीर घाटी में एक्टिव आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। गिरफ़्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी 15 अगस्त से पहले जम्मू में वाहन में आईईडी लगाने और देश के अन्य हिस्सों में महत्वपूर्ण ठिकानों की रेकी करने की योजना बना रहे थे। 

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने आतंकियों के पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों के द्वारा हमले को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल आईईडी का इस्तेमाल किया जाना था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 15 अगस्त को पूरे भारत में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी सुरक्षा एजेंसियां और जवान अलर्ट पर हैं।

Tags:    

Similar News