सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी बोले- किसानों के सामने सरकार का प्रस्ताव आज भी बरकरार, हम सिर्फ एक फोन कॉल दूर

बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ कहा कि किसानों से बातचीत को हमेशा तैयार है। सरकार का वादा आज भी कायम है।;

Update: 2021-01-30 11:05 GMT

संसद का बजट सत्र जारी है इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक में भाग लिया। इस बैठक में सभी दलों के नेता मौजूद रहे। बैठक में किसान आंदोलन और कृषि कानूनों के लेकर उठा बवाल पर चर्चा हुई। इसी बीच आज महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है।

सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ कहा कि किसानों से बातचीत को हमेशा तैयार है। सरकार का वादा आज भी कायम है। पीएम मोदी ने शनिवार को फिर दोहराया कि 18 महीने के लिए तीन नए कृषि कानूनों को निलंबित करने का केंद्र का प्रस्ताव अभी भी खड़ा है और राजनीतिक दलों के नेताओं से अपने समर्थकों को यह बताने का आग्रह किया है।

सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को किसानों को बताए गए कार्यों को दोहराना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि सरकार किसानों के साथ बातचीत के माध्यम से विरोध के मुद्दों को हल करने की लगातार कोशिश कर रही है।

नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से कहा कि मैं फिर से दोहराना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि हम आम सहमति तक नहीं पहुंचे हैं। लेकिन हम आपको प्रस्ताव दे रहे हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि वह सिर्फ एक फोन कॉल से समस्या को दूर कर देंगे। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय, शिवसेना सांसद विनायक राउत, और एसएडी के बलविंदर सिंह भांडेर मौजूद रहे। जिन्होंने किसान आंदोलन को लेकर बातचीत की। वहीं जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह ने कृषि कानूनों का समर्थन किया है।

Tags:    

Similar News