J&K: सांबा जिले में एक्सीडेंट से 5 लोगों की मौत और 1 व्यक्ति घायल

सांबा (Samba) जिले में आज सुबह तड़के रोड एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत (Five people died) हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।;

Update: 2022-03-05 04:20 GMT

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmi) के सांबा (Samba) जिले में आज सुबह तड़के रोड एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत (Five people died) हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति (one person seriously injured) को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सांबा के थाना प्रभारी (एसएचओ) ने कहा कि सांबा जिले के मानसर इलाके के पास तड़के हुए हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कार अनियंत्रित होकर एक गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। ये पूरा परिवार JK01U2233 कार में सवार था। हादसे की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया। 

अधिकारियों ने बताया कि कार पंजाब से श्रीनगर जा रही थी। जब कार मानसर के पास जमोदा पहुंची तो चालक कार पर से नियंत्राण खो बैठा और वाहन खाई में गिर गया। बचावकर्मियों ने पांच शव बरामद कर लिए हैं, जबकि 6 व्यक्ति को गंभीर हालत में सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं सभी मृतकों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

Tags:    

Similar News