Bharat Jodo Yatra: शादी की बात सुनते ही राहुल गांधी के चहेरे पर ऐसी आई मुस्कान, कांग्रेस नेता ने फोटो शेयर कर ली चुटकी

कन्याकुमारी (Kanyakumari) से सात सितंबर को शुरू हुई कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का पांचवा दिन है।;

Update: 2022-09-11 05:31 GMT

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कन्याकुमारी (Kanyakumari) से सात सितंबर को शुरू हुई कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का पांचवा दिन है। इसी बीच यात्रा रविवार की सुबह केरल सीमा के पास परसाला पहुंच गई है। इस दौरान हर जगह लोग राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से जुड़ रहे हैं और राहुल उनसे बेहतर कनेक्ट बनाने में सक्षम हो रहे हैं। इस बीच राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

इस मुस्कान की वजह बहुत ही दिलचस्प बताई जा रही है। इस बात का खुलासा कांग्रेस सांसद जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने किया। जयराम रमेश ने ट्वीट कर कुछ महिलाओं के साथ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि 150 दिन की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने शनिवार दोपहर कन्याकुमारी के मार्तंडम में महिला मनरेगा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान जब राहुल गांधी की शादी की चर्चा हुई तो वह मुस्कुराने लगे। जयराम रमेश ने आगे लिखा कि बातचीत के दौरान एक महिला ने कहा कि वह राहुल गांधी के तमिलनाडु के प्रति प्रेम के बारे में जानती हैं और 'उनकी शादी एक तमिल लड़की से कराने' के लिए तैयार हैं। जयराम रमेश ने कहा कि इस दौरान राहुल गांधी सबसे ज्यादा खुश नजर आए। वही आज राहुल गांधी ने केरल में यात्रा के प्रवेश करने पर ट्वीट किया।

शिक्षा के माध्यम से स्वतंत्रता प्राप्त करें, संगठन के माध्यम से शक्ति प्राप्त करें, उद्योग के माध्यम से समृद्धि प्राप्त करें।' उन्होंने आगे लिखा "आज, जैसा कि हम श्री नारायण गुरु जयंती के शुभ अवसर पर केरल के खूबसूरत राज्य में प्रवेश कर रहे हैं, उनके शब्द भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में हमारे द्वारा उठाए गए हर कदम को प्रेरित करते हैं।

Tags:    

Similar News