आदित्य ठाकरे ने दाखिल किया नामांकन, 16 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक
शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के पुत्र आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के लिए आज नामांकन (Nomination) दाखिल किया है। संपत्ति के हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास लगभग 16 करोड़ रुपये की संपत्ति (Property) है।;
शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने गुरूवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के लिए नामांकन (Nomination) दाखिल किया। ऐसा महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार हुआ है कि बाल ठाकरे के परिवार का कोई सदस्य चुनाव में उतर रहा है। नामांकन दाखिल करते समय आदित्य ठाकरे ने हलफनामे में अपनी संपत्ति (Property) का ब्योरा दिया है। जिसके अनुसार आदित्य ठाकरे के पास करीब 16 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
आदित्य ठाकरे ने हलफनामे में बताया है कि उनकी कुल संपत्ति लगभग 16 करोड़ रुपये है। जिसमें 30,000 रुपये कैश शामिल है। 10 करोड़ 36 लाख 15 हजार रुपये बैंक बैलेंस है। विभिन्न जगहों पर लगभग 20 लाख रुपये का निवेश है। साढ़े 6 लाख रुपये की कीमत की एक बीएमडब्लू कार है। 64 लाख 64 हजार रुपये के आभुषण हैं। साथ ही 22 हजार रुपये की अन्य संपत्ति भी शामिल है। इस तरह आदित्य के पास कुल 11 करोड़ 38 लाख 5 हजार 258 रुपये की चल संपत्ति है।
इसके अवाला 16 करोड़ की संपत्ति में 4 करोड़ 67 लाख 6 हजार 914 रुपये की अचल संपत्ति भी शामिल है। उन्होंने संपत्ति का ब्योरा देते हुए यह भी बताया है कि उनके ऊपर कोई लोन नहीं है। न ही उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App