Weather Today: आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम बांध से भारी मात्रा में छोड़ा गया पानी, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में बढ़ी दरारें, पढ़िये अपडेट्स
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर भारत और मध्य भारत के राज्यों में अगले कुछ दिनों तक मॉनसून लगातार सक्रिय बना रहेगा। लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है तो वहीं बाढ़ का भी सामना करना पड़ रहा है। यहां पढ़िये तमाम अपडेट्स...;
IMD Weather Update: देश में पिछले दिनों से मॉनसून की बारिश जारी है। आज भी उत्तर और मध्य भारत में अगले चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिल गई है तो वहीं कई जगह बाढ़ और भूस्खलन से जानमाल का भी नुकसान हो रहा है। मॉनसून से जुड़ी तमाम अपडेट्स यहां पढ़िये....
उत्तराखंड में टिहरी के पास भूस्खलन
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में लामगांव के पास दो किमी माइल स्टोन पर राज्य राजमार्ग 69 पर भूस्खलन हुआ है। इससे वाहनों पर आवागमन प्रभावित हो गया। रास्ते को खुलवाने का कार्य चल रहा है।
बांदा में भी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में दरारें
उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे लगातार मॉनसून की बारिश में क्षतिग्रस्त होता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सप्ताह पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था। 15,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे दो दिन पहले ही मॉनसून की पहली बारिश की मार झेल नहीं पाया था। जालौन जिले के माधोगढ़ के छिरिया सलेमपुर में बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर गहरा गड्ढा हो गया था।
अब बांदा में भी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में दरारें पड़ गई हैं। संबंधित अधिकारी एक्सप्रेसवे की लीपापोती में जुटी है। विपक्ष इसे लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला कर रहे हैं।
इन जिलों में हो रही मॉनूसन की बारिश
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर भारत और मध्य भारत के राज्यों में अगले कुछ दिनों तक मॉनसून लगातार सक्रिय बना रहेगा। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली समेत कई जगहों पर बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही 27 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में कृष्णा नदी पर बने श्रीशैलम बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है। राज्य के जल संसाधन मंत्री अंबाती रामबाबू के निर्देश पर बांध के तीन गेटों को उठा लिया गया है।