Raghav Chadha Signature Row: राघव चड्ढा के बचाव में संजय सिंह, बोले- प्रस्ताव में साइन की जरूरत नहीं

Raghav Chadha Signature Row: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ पांच सांसदों ने विशेषाधिकार हनन की शिकायत की है। इस पर साथी का बचाव करते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है। पढ़ें पूरा मामला...;

Update: 2023-08-08 06:35 GMT

Raghav Chadha Signature Row: लोकसभा के बाद राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पास हो गया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि बीते सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) सदन में बौखलाए हुए थे। राघव चड्ढा (Raghav Chadha) का नाम विशेषाधिकार समिति को भेजने वाले मामले पर बोलते हुए संजय सिंह ने पूछा कि क्या आपको पता नहीं चयन समिति में नाम प्रस्तावित करने के लिए किसी के हस्ताक्षर करने की आवश्यकता नहीं होती है।

संजय सिंह बोले- बीजेपी का काम झूठ फैलाना

संजय सिंह ने ट्वीटर (Twitter) पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) का काम केवल झूठ फैलाना है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के लोगों से मिलकर विशेषाधिकार की सेलेक्ट कमेटी का गठन होता है। राघव चड्ढा ने इस बात को ध्यान में रखते हुए कुछ लोगों के नाम प्रस्तावित किए हैं। अगर उनकी तरफ से दिए गए नाम पसंद नहीं है, तो उन नामों को वापस ले लीजिए। संजय सिंह ने आगे कहा कि अगर आपको लगता है कि विपक्ष को सदन के अंदर नहीं रहने देना है, तो विपक्षी दलों को समाप्त कर दीजिए। उन्होंने कहा कि किसी नेता को सस्पेंड करके या किसी का नाम विशेषाधिकार समिति को भेजकर आप उन्हें डरा रहे हैं। शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ आप और पीएम मोदी ही देश को मिलकर चलाइए।

क्या है मामला

बीते सोमवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में दिल्ली सेवा विधेयक पर चर्चा के दौरान आप सांसद राघव चड्ढा पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगे। उन पर आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से पांच सांसदों (Five MP) के नाम का जिक्र कर दिल्ली सेवा बिल को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का प्रस्ताव रखा। यह मामला तब सामने आया, जब चेयर की तरफ से हरिवंश ने सांसदों के नाम पढ़े। इस दौरान इन सांसदों ने नाम देने से मना कर दिया। इस प्रस्ताव में एस फांगनोन कोन्याक, भाजपा के नरहरि अमीन और सुधांशु त्रिवेदी बीजेडी (BJP) के सस्मित पात्रा और एआईएडीएमके के एम थंबीदुरई का नाम शामिल था।

इनमें से दो सदस्य बीजद सांसद सस्मित पात्रा और भाजपा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी (Sudhansu Trivedi) ने कहा कि उन्होंने आप सांसद राघव चड्ढा द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजने की मांग की गई है। इससे मामले में राघव चड्ढा की सांसदी पर खतरा मंडराने लगा है। 

Tags:    

Similar News